Tata Nano Solar Car: फिर चर्चा में है टाटा की लाखटकिया कार नैनो, वजह जानकार आप भी कहेंगे 'वाह क्या बात है'
टाटा नैनो 10 जनवरी 2008 को लॉच की गयी थी, जिसे एक लाख रुपये एक्सशोरूम की कीमत में पेश किया गया था. ये कार बीएस3 मानक पर आधारित थी, जिसमें 624cc का इंजन दिया गया था, जो 38ps की पावर जेनरेट करता था.
![Tata Nano Solar Car: फिर चर्चा में है टाटा की लाखटकिया कार नैनो, वजह जानकार आप भी कहेंगे 'वाह क्या बात है' Tata nano car owner modified it into solar car in bengal check the details here Tata Nano Solar Car: फिर चर्चा में है टाटा की लाखटकिया कार नैनो, वजह जानकार आप भी कहेंगे 'वाह क्या बात है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/21/514e5f3ab72f5f2212565b9bd1ddacc11679343463979551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tata Nano Modified Car: टाटा की बंद हो चुकी सबसे सस्ती कार टाटा नैनो एक बार चर्चा में है और इस बार ये कंपनी की तरफ से किसी खास मॉडल या अपडेट की वजह से चर्चा में नहीं आयी है. बल्कि इस बार ये कार इसलिए चर्चा में हैं, क्योंकि इस कार के एक ग्राहक ने ही इसे पेट्रोल से हटाकर सोलर कार में मॉडिफाइड कर दिया है. आगे हम इसके बारे में डिटेल में जानकारी देने जा रहे हैं.
कार मालिक ने ही कर दिया मॉडिफाई
पश्चिम बंगाल के रहने वाले मनोजित मंडल नाम के एक व्यवसायी ने पेट्रोल की ऊंची कीमतों के चलते अपनी कार को सोलर कार में मॉडिफाई कर दिया. इस लाल कलर की नैनो कार की छत पर सोलर पैनल को सेट किया गया है, जो इसे बिजली देने का काम करता है. कार मालिक के मुताबिक, ये कार महज 30-35 रुपये के खर्च पर 100 किलोमीटर तक की दूरी तय कर लेती है और इसकी टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा की है.
कंपनी को इसलिए बंद करनी पड़ी ये कार
ये कार रतन टाटा के सपनों की कार थी, जिसकी वजह से वह ऐसे लाखों लोगों का सपना पूरा कर सके जो शायद कभी इससे महंगी कार न खरीद पाते. टाटा नैनो 10 जनवरी 2008 को लॉच की गयी थी, जिसे एक लाख रुपये एक्सशोरूम की कीमत में पेश किया गया था. ये कार बीएस3 मानक पर आधारित थी, जिसमें 624cc का इंजन दिया गया था, जो 38ps की पावर जेनरेट करता था. इस कार की बिक्री कई अपडेट के साथ 2019 तक हुई, लेकिन उत्सर्जन नियमों और सेफ्टी फीचर्स के चलते इसे बाद में बंद कर दिया गया.
इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ रही है डिमांड
देश में पिछले साल इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है, जिसकी खास वजहों में पेट्रोल डीजल और सीएनजी की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी के साथ-साथ देश में प्रदूषण की समस्या भी है.
यह भी पढ़ें- देखिए 2023 टोयोटा हिलक्स का फुल रिव्यू, बड़े ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ है शानदार ऑफ-रोडिंग क्षमता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)