सिर्फ 1 लाख रुपये दें और घर ले आएं Tata Nexon! हर महीने देना होगा इतना अमाउंट
Tata Nexon Specifications: टाटा नेक्सॉन में कई शानदार फीचर्स मिलते हैं. इसमें 10.25 इंच के डिजिटल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एक 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है.
Tata Nexon टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में शुमार है. पॉपुलर और सेफ एसयूवी की लिस्ट में आने वाली ये SUV 7 लाख 99 हजार रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर मिलती है. अगर आप इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं और ईएमआई पर इस कार को खरीदना चाहते हैं तो यहां हम आपको पूरा हिसाब-किताब बता देते हैं. इसके साथ ही कार की ऑन-रोड कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी जानते हैं.
क्या है टाटा नेक्सॉन की ऑन-रोड कीमत?
टाटा नेक्सॉन का बेस वेरिएंट 7 लाख 99 हजार रुपये से शुरू होता है. अगर आप इसे दिल्ली से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 65 हजार रुपये करीब रजिस्ट्रेशन फीस देनी पड़ेगी. इसके अलावा इंश्योरेंस के लिए आपको 44 हजार और 2 हजार अन्य शुल्क के लिए देने होंगे. इस तरह दिल्ली में टाटा नेक्सॉन के बेस वेरिएंट की ऑन रोड कीमत 9 लाख 11 हजार रुपये होगी.
हर महीने देनी होगी इतनी किस्त
अगर आप 9 लाख 11 हजार रुपये की ऑन रोड कीमत पर 1 लाख रुपये का डाउन पेमेंट करेंगे तो आपको फिर 8 लाख 11 हजार रुपये का लोन लेगा होगा. इसी के साथ ही अगर आप 9.8 फीसदी ब्याज दर से 5 साल की मंथली किस्त बनवाते हैं तो आपको यह ईएमआई 17 हजार 152 रुपये देने होंगे.
टाटा नेक्सॉन का पावरट्रेन
टाटा नेक्सॉन में कंपनी ने 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 120 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 170 एनएम का पीक टॉर्क प्रड्यूस करता है. वहीं कार का 1.5 लीटर डीजल इंजन वाला वेरिएंट 110 बीएचपी की अधिकतम पावर के साथ 260 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.
टाटा नेक्सॉन में मिलते हैं ये बेहतरीन फीचर्स
टाटा नेक्सॉन में कंपनी ने कई शानदार फीचर्स दिए हैं. इसमें 10.25 इंच के डिजिटल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एक 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा कार में हाइट एडजस्टेबल सीट्स, वायरलेस चार्जिंग, फॉस्ट यूएसबी चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ अलॉय व्हील्स जैसे शानदार फीचर्स प्रदान कराए हैं. इन फीचर्स के चलते लोग इस कार को खूब पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें:-