Tata Nexon Records 6 Lakh Production Milestone: भारतीय बाजर में टाटा नेक्सन की बादशाहत बरकरार है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टाटा मोटर्स ने नेक्सन की 6 लाखवीं यूनिट का प्रोडक्शन किया है. कंपनी ने इस सब-फोर मीटर एसयूवी को 2017 में लॉन्च किया था, जिसके बाद से भारतीय ग्राहकों के दिल में जगह बनाने में कामयाब रही है. बता दें कि पिछले साल अप्रैल में इस मॉडल ने 5 लाख यूनिट प्रोडक्शन का आंकड़ा पार कर लिया था.

टाटा नेक्सन प्राइस


देश में टाटा नेक्सन मौजूदा समय में आईसीई और ईवी रेंज के साथ उपलब्ध है. ICE रेंज कीमत 8.10 लाख रुपए एक्स-शोरूम वहीं ईवी रेंज की कीमत 14.74 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है.



टाटा नेक्सन पॉवरट्रेन


टाटा नेक्सन के पॉवरट्रेन की बात करें तो, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस है जो 118bhp की पॉवर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है, वहीं दूसरे इंजन के तौर पर 1.5-लीटर डीजल शामिल है, जो 113bhp की पॉवर और 260Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन की बात करें तो 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स शामिल हैं.


पिछले साल मिला अपडेट 


पिछले साल सितंबर में कंपनी ने नेक्सन का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था, जिसमें इसे नया लुक और लेटेस्ट डिजाइन देखने को मिला. इसके अलावा कई फीचर्स भी जोड़े गए हैं. नेक्सन एसयूवी अपने सेगमेंट में, मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, निसान मैग्नाइट और रेनॉ काइगर जैसी कारों से मुकाबला करती है.


टाटा नेक्सन फीचर्स 


फीचर्स की बात करें तो नेक्सन एसयूवी, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड सीट्स, हाइट अडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमेटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, पैडल शिफ्टर्स, 9 स्पीकर साउंड सिस्टम, 6 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (Electronic Stability Control) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम सहित कई फीचर्स लैस है.


यह भी पढ़ें -


टोयोटा लाने वाली नई 7-सीटर हाइब्रिड एसयूवी, अर्बन क्रूजर हाइराइडर पर होगी बेस्ड


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI