(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Car Launch: Tata Nexon और Tata Altroz का डार्क एडिशन आज भारत में देगा दस्तक, कंपनी ने शुरू की बुकिंग
टाटा मोटर्स अपनी सबसे पॉपुलर गाड़ियों में से एक टाटा नेक्सॉन को डार्क थीम पर लेकर आ रही है. साथ ही कंपनी टाटा अल्ट्रोज का भी डार्क एडिशन लॉन्च कर रही है. इनके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
देश की दिग्गज कार मेकर कंपनी टाटा मोटर्स आज अपनी पॉपुलर गाड़ियों Tata Nexon और Tata Altroz का डार्क एडिशन लॉन्च करने जा रही है. ये मॉडल्स डीलरशिप पर भी पहुंचने शुरू हो गए हैं. रिपोर्ट की मानें, तो डीलर्स ने इनकी बुकिंग भी शुरू कर दी है. डार्क एडिशन कार के टॉप-वेरिएंट्स पर बेस्ड होंगे और इनकी कीमत स्टैंडर्ड वेरिएंट से 20 हजार रुपये ज्यादा होने की उम्मीद है. दोनों मॉडल्स में अल्टास ब्लैक पेंट स्कीम और ग्लॉस ब्लैक अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं.
Tata Nexon डार्क एडिशन के फीचर्स
टाटा नेक्सॉन डार्क एडिशन के फ्रंट ग्रिल, लोअर बंपर और फॉग लैंप हाउसिंग पर ब्लैक फिनिश दी होगी. इसके ब्लैक अलॉय व्हील कार को स्पोर्टी लुक देंगे. इंटीरियर की बात करें तो वहां पूरी तरह ब्लैक डैशबोर्ड और सीट्स व डोर पैड्स को डार्क शेड दी जाएगी. इसमें ऑटोमैटिक हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, 8-स्पीकर हरमन ऑडियो सिस्टम, 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, प्रीमियम लेदर सीट, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, पावर्ड सनरूफ और मल्टी-ड्राइव मोड जैसे फीचर्स मिलेंगे.
Tata Altroz डार्क एडिशन के फीचर्स
Tata Altroz के डार्क एडिशन में भी ब्लैक ग्रिल और लोअर बंपर दिया जाएगा. फ्रंट फेंडर्स पर स्पेशल Dark बैजिंग देखने को मिलेगी. अलॉय व्हील्स के साइज में कोई बदलाव नहीं होंगा, हालांकि इन्हें ब्लैक ट्रीटमेंट जरूर दिया जाएगा. इंटीरियर में लेदर सीट्स, डोर पैड्स और डैशबोर्ड को ब्लैक कलर में रखा जाएगा. कार में ऑटो हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, वियरेबल की, एम्बिएंट लाइटिंग, क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट और रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स मिलेंगे.
इंजन में नहीं होगा बदलाव
Tata Nexon और Tata Altroz दोनों ही गाड़ियों के इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा. टाटा नेक्सॉन डार्क एडिशन में 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है. वहीं टाटा अल्ट्रोज डार्क एडिशन में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. पेट्रोल इंजन 86bhp पावर और 113Nm टार्क जेनरेटर करता है, वहीं डीजल इंजन 90bhp पावर और 200Nm का टार्क जेनरेट करता है.
Hyundai Venue से होगा मुकाबला
Tata की इन कारों का मुकाबला हुंडई वैन्यू से होगा. हुंडई की यह कार बजट कैटेगरी में सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत करीब 7 लाख रुपये है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 1197 CC का पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह 5 सीटर कार 17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है.
ये भी पढ़ें
Car Launch: इस कार को टक्कर देने आ रही है 2021 Force Gurkha, मिलेंगे ये अपडेट्स