पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए अब देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेज होती दिखाई दे रही है और इसी मांग को देखते हुए कार कंपनियां नई-नई इलेक्ट्रिक कारें मार्केट में लेकर आ रही हैं. इन सबके बीच Tata ने भी Nexon के रूप में इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है. जिसे लोगों का काफी प्यार मिल रहा है. अगस्त के महीने में ये कार भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई है.
सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी
Tata Nexon भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक SUV रही. पिछले महीने में इस कार की 296 यूनिट्स बेची गईं. वहीं जुलाई में इस कार की 286 यूनिट्स बेची गईं थी. टाटा की इस कार के बाद MG ZS EV भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली दूसरी इलेक्ट्रिक कार रही. अगस्त में एमजी की इस कार की 119 यूनिट बिकीं. जुलाई में इस कार की 85 यूनिट्स बेची गईं थी.
Hyundai Kona भी लिस्ट में शामिल
इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की इस लिस्ट में Hyundai Kona तीसरे पायदान पर रही. अगस्त में इस कार की सिर्फ 26 यूनिट बेची गईं. वहीं इस साल जुलाई में कोना की 25 यूनिट ही बेची गईं थी. इनके अलावा Tata की Tigor इस लिस्ट में चौथे नंबर पर रही. अगस्त में इस कार की सिर्फ 9 यूनिट ही बिक पाईं. अगर जुलाई की बात करें तो जुलाई में टिगोर की 24 यूनिट्स बेची गईं थी. वहीं इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर वर्टिगो रही जिसकी अगस्त महीने में एक भी यूनिट भी नहीं बिकी. जुलाई में इस कार 6 यूनिट बेची गईं थी.
ये भी पढ़ें
अगस्त 2020 में कार बिक्री के मामले में टॉप पर रही मारूती सुजुकी, ह्युंडई और किआ
मारुति सुजुकी के सीईओ केनिची आयुकावा ने SIAM अध्यक्ष का पदभार संभाला
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI