Tata Nexon ने पिछले महीने यानि सितंबर 2021 में बंपर बिक्री की. इस महीने ये बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी कार बन गई. कंपनी ने इस महीने कुल 9211 यूनिट्स डिस्पैच कीं. नेक्सॉन ने साल दर साल 53.34 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. इसी के साथ इसकी बाजार में हिस्सेदारी 27.66 फीसदी हो गई है. वहीं नेक्सॉन ने मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को पीछे छोड़ दिया है. ब्रेजा बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में सातवें नंबर पर आ गई है. 


प्रोडक्शन में आई कमी 
पिछले महीने मारुति विटारा ब्रेजा की 1847 यूनिट्स को डिस्पैच किया गया, जो कि बिक्री के हिसाब से काफी कम है. कंपनी ने इसकी वजह सेमिकंडक्टर की कमी के चलते प्रोडक्ट में कमी को बताया है. प्रोडक्शन में कमी के चलते मारुति के प्रोडक्शन में 60 फीसदी की गिरावट आई है. 


जमकर बिक रही Tata Nexon EV  
Nexon EV देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार बन गई है. कंपनी ने अगस्त में इस ईवी की 1022 यूनिट की बिक्री की थी. ये पहला मौका था जब किसी ईवी ने एक महीने में एक हजार से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है. अगर कीमत की बात करें तो टाटा नेक्सॉन ईवी की कीमत 13.99 लाख रुपये है. वहीं इसके टॉप एंड वेरियंट की प्राइस 16.85 लाख रुपये है. 


MG की बिक्री बढ़ी
एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि सेमीकंडक्टर की कमी के कारण मैन्यूफैक्चरिंग में आ रही बाधाओं के बावजूद सितंबर 2021 में उसकी रिटेल सेल 28 प्रतिशत बढ़कर 3,241 यूनिट रही. एमजी मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 2,537 यूनिट्स की बिक्री की थी.


ये भी पढ़ें


सितंबर में बजाज ऑटो, एस्कॉर्ट्स की बिक्री घटी, Nissan, Toyota और MG Motors की सेल में हुआ इजाफा


Mahindra XUV700 की आज फिर से शुरू होगी बुकिंग, पहले दिन सिर्फ एक घंटे में ही बुक हुईं इतनी यूनिट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI