Tata Nexon Sales Report: देश में कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों की मांग लगातार बढ़ रही है. इस सेगमेंट में टाटा नेक्सन बहुत लंबे समय से सबसे लोकप्रिय एसयूवी बनी हुई है. यह कार अपने सुरक्षा फीचर्स और बेहतरीन परफॉर्मेंस के कारण सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. इस सेगमेंट में लंबे समय से देश की चहेती एसयूवी में मारुति सुजुकी ब्रेज्जा इसे कड़ी टक्कर देती है, लेकिन पिछले महीने हुई इस कार की सेल ने ब्रेजा सहित अन्य प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ दिया है और यह अप्रैल 2023 में एक बार फिर से सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी बन गई है. अप्रैल में टाटा नेक्सन की कुल 15002 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जबकि इसी दौरान हुंडई क्रेटा की 14186 यूनिट्स और ब्रेजा की 11836 यूनिट्स की सेल है.
सबसे सुरक्षित कारों में है शुमार
टाटा नेक्सन की बिक्री के पीछे सबसे बड़ा कारण इसका ढेर सारे सुरक्षा फीचर्स से लैस होना है. इस कार को ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में नेक्सॉन को 5 स्टार रेटिंग प्राप्त है. साथ ही इसका कॉम्पैक्ट और स्पोर्टी डिजाइन काफी आकर्षक है. इस एसयूवी में पावरट्रेन के तौर पर एक 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 120 पीएस की पावर प्रोड्यूस करता है. साथ ही इसमें एक 1.5 लीटर टर्बो इंजन का भी विकल्प मिलता है, जो 110 PS की पॉवर प्रोड्यूस करता है. इस कार में ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ही ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.
कैसे हैं फीचर्स?
इस कार में फीचर्स के तौर पर 7 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, वॉयस कमांड, कूल्ड ग्लवबॉक्स, एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एयर प्यूरिफायर, 8 स्पीकर साउंड सिस्टम, रियर एसी वेंट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और रेन सेंसिंग वाइपर मिलता है.
इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर डुअल एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम,ईबीडी, एबीएस, इसोफिक्स चाइल्ड सीट्स, रियर पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, ईएसपी जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.80 लाख रुपये से 14.49 लाख रुपये के बीच है.
किससे होता है मुकाबला
इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा से होता है, जिसमें एक 1.5 लीटर का K15C पेट्रोल इंजन मिलता है. इस कार को कंपनी ने पिछले साल ही अपडेट किया था.
यह भी पढ़ें :- टाटा मोटर्स की इन कारों पर मिल रही है भारी छूट, कर सकते हैं तगड़ी बचत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI