Tata Nexon Rival Cars: टाटा मोटर्स की शानदार गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं. टाटा की पॉपुलर एसयूवी की लिस्ट में नेक्सन का नाम भी शामिल है. अब कंपनी इस गाड़ी की सेल को और बढ़ाने के लिए ऑफर लेकर आई है. टाटा नेक्सन पर एक लाख रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 7,99,900 रुपये से शुरू है.
टाटा नेक्सन के 90 वेरिएंट्स मार्केट में मौजूद हैं. वहीं ये कार चार कलर वेरिएंट के साथ आती है. टाटा नेक्सन पर मिल रहे इन बेनिफिट्स के बारे में आप अपने नजदीकी डीलर से पता कर सकते हैं.
टाटा नेक्सन की राइवल कार
टाटा नेक्सन को टक्कर देने के लिए मार्केट में कई कार मौजूद हैं. इन कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट का नाम शामिल है. टाटा नेक्सन और उसकी राइवल गाड़ियों की कीमत और पावर में अंतर जानते हैं.
टाटा नेक्सन (Tata Nexon)
टाटा नेक्सन में BS-VI कंप्लायंट इंजन लगा है और ये इंजन पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स दोनों में इस्तेमाल किया जाता है. इसके 1.2-लीटर टर्बो चार्ज्ड रिवोट्रोन इंजन से 120 PS कती पावर मिलती है. वहीं 1.5-लीटर टर्बो चार्ज्ड रिवोटॉर्क डीजल इंजन से 115 PS की पावर मिलती है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 7.99 लाख रुपये से शुरू है.
हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue)
हुंडई वेन्यू में पावरट्रेन के तीन ऑप्शन दिए गए हैं. इस कार में U2 1.5 CRDi VGT डीजल इंजन, Kappa 1.0 टर्बो GDi पेट्रोल और kappa 1.2 MPi पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 7.94 लाख रुपये से शुरू होकर 13.48 लाख रुपये तक जाती है.
मारुति ब्रेज़ा (Maruti Brezza)
मारुति सुजुकी ब्रेज़ा में K15C, पेट्रोल+सीएनजी (बाइ-फ्यूल) इंजन लगा मिलता है. इस इंजन से पेट्रोल मोड में 6,000 rpm पर 100.6 PS की पावर मिलती है और 4,400 rpm पर 136.0 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. वहीं सीएनजी मोड में 5,500 rpm पर 87.8 PS की पावर मिलती है और 4,200 rpm पर 121.5 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. मारुति ब्रेज़ा की एक्स-शोरूम प्राइस 8.34 लाख रुपये से शुरू है.
ये भी पढ़ें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI