Tata Nexon CNG Spied: टाटा की नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी में CNG-पावर्ड मॉडल के साथ अगला बड़ा अपग्रेड मिलने वाला है, क्योंकि इसके लॉन्च से पहले इसे सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. जिसके इस साल के अंत में लॉन्च होने की संभावना है. टेस्टिंग करते हुए जिस कार को स्पॉट किया गया है, व्हाइट कलर का टॉप-स्पेक वेरिएंट है ऑटो वेबसाइट कारवाले के मुताबिक इसे पुणे के पास एक सीएनजी फिलिंग स्टेशन पर लाइन में खड़े हुए देखा गया है. 


कैसी है टाटा नेक्सन सीएनजी 


नेक्सन CNG के बारे में कीमतों और लॉन्च होने पर इसे कितने वेरिएंट में पेश किया जाएगा, इसके बारे में बहुत कम जानकारी उपलब्ध है. एक्सपो में पेश की गई कार टाटा के 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल (सेगमेंट में पहली बार) से लैस एक टॉप-स्पेक मॉडल थी. स्टैंडर्ड पेट्रोल के रूप में, यह इंजन 118bhp/170Nm का आउटपुट जेनरेट करता है और सीएनजी के साथ इसका आउटपुट 100bhp/150Nm तक कम होने की उम्मीद है जो अभी भी काफी बेहतरीन है. आधिकारिक तौर पर, टाटा ने इसमें केवल 6-स्पीड MT की पुष्टि की है, लेकिन हमें उम्मीद है कि लॉन्च के कुछ समय बाद 6-स्पीड AMT के ऑप्शन को भी जोड़ा जाएगा. 


फ्यूचर फ्यूल है सीएनजी


सीएनजी सेगमेंट अगला बड़ा प्रतियोगी सेगमेंट बनने वाला है, जहां मारुति और टोयोटा के आलावा अब टाटा मोटर्स भी एंट्री कर रही है, जिसमें सभी एक-दूसरे को टक्कर देंगे. नेक्सन टाटा की सबसे सफल कार है और भविष्य की तैयारी के लिए इसे सीएनजी से लैस करना बहुत जरूरी माना जा रहा था. 


किससे होगा मुकाबला 


लॉन्च के बाद अपने सेगमेंट में टाटा नेक्सन सीएनजी का मुकाबला सीधे तौर पर मारुति सुजुकी की ब्रेजा सीएनजी से होगा. इसमें 1462 cc का इंजन लगा है जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. सीएनजी पर यह इंजन 5500rpm पर 86.63bhp की पावर और 4200rpm पर 121.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. सीएनजी पर यह कार 25.51km/kg की माइलेज देने में सक्षम है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI