Tata Motors CNG Cars: टाटा नेक्सन साल 2024 के शुरुआती छह महीनों में बिकने वाली टॉप 10 सेलिंग कारों की लिस्ट में शामिल हैं. अब टाटा मोटर्स अपनी इस पॉपुलर कार के सीएनजी वेरिएंट को मार्केट में लॉन्च करके इस कार की सेल को और भी बढ़ाना चाहती है. कंपनी नेक्सन सीएनजी को अगले महीने सितंबर में लॉन्च कर सकती है. इस नए वेरिएंट की लॉन्चिंग के साथ ही कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ये कार मोस्ट वर्सेटाइल कार बन सकती है.


अब सभी वेरिएंट में Tata Nexon


टाटा नेक्सन की सीएनजी वेरिएंट में लॉन्चिंग के बाद ये कार सभी वेरिएंट में मार्केट में उपलब्ध हो सकती है. टाटा नेक्सन के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पहले से ही मार्केट में मौजूद थे. इसके बाद इलेक्ट्रिक वेरिएंट को बाजार में लाया गया और अब CNG ऑप्शन को बाजार में उतारने की तैयारी की जा रही है. टाटा नेक्सन सीएनजी को इसी साल 2024 की शुरुआत में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश किया गया था.




Nexon CNG में क्या खास मिलेगा?


टाटा नेक्सन भारत का पहला टर्बो-पेट्रोल CNG वेरिएंट हो सकता है. इस कार में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल Revotron इंजन लगाया जा सकता है. इस सेगमेंट की ये मोस्ट पावरफुल सीएनजी व्हीकल साबित हो सकती है. इस कार के इंजन के साथ में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जा सकता है. वहीं टियागो और टिगोर की तरह इस कार में ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का फीचर भी दिया जा सकता है.


नेक्सन में लगेगा ट्विन-सिलेंडर CNG टैंक


सिंगल ECU की मदद से, इस कार के इंजन को आसानी से CNG से पेट्रोल और पेट्रोल से सीएनजी में बदला जा सकता है. टाटा मोटर्स ऐसी पहली कंपनी थी, जिसने अपनी कार में ट्विन-सिलेंडर सीएनजी टैंक लगाकर दिया. अब ये फीचर हुंडई की कार में मौजूद है. अब टाटा नेक्सन में भी इस फीचर को शामिल किया जा सकता है. टाटा मोटर्स की इस कार में 230 लीटर का बूट स्पेस दिया जा सकता है. वहीं ये कार मारुति सुजुकी ब्रेज़ा को कड़ी टक्कर दे सकती है.




ये भी पढ़ें


Triumph Discount Offer: ट्रायम्फ की इन बाइक्स पर मिलता रहेगा डिस्काउंट, ऑफर 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI