Discount Offer on Cars: टाटा और जीप की तरफ से गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. जून में टाटा नेक्सन (Tata Nexon) पर एक लाख रुपये तक का ऑफ मिल रहा है. इसी के साथ Jeep ने कंपास के प्राइस को 1.7 लाख रुपये तक कम कर दिया है. आइए जानते हैं कि ये ऑफर कौन-से वेरिएंट्स पर और कितने समय तक के लिए वैलिड है.


टाटा नेक्सन पर डिस्काउंट ऑफर


टाटा नेक्सन (Nexon) अपने पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स पर इसलिए डिस्काउंट ऑफर लाई है, क्योंकि नेक्सन को लॉन्च किए हुए टाटा को सात-साल हो चुके हैं. इस सेलिब्रेशन में टाटा की तरफ से नेक्सन पर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है.




टाटा नेक्सन ने पूरे किए सात साल


टाटा ने नेक्सन को सितम्बर 2017 में लॉन्च किया था और तब से अभी तक इस गाड़ी के बिक्री काफी अच्छी रही है. इसी के साथ टाटा इस गाड़ी के इलेक्ट्रिक मॉडल को भी मार्केट में उतार चुकी है. इस गाड़ी के सात साल पूरे होने की सेलिब्रेशन में टाटा ने इस गाड़ी पर 30 जून तक के लिए ऑफर जारी किया है. हालंकि अग-अलग वेरिएंट के लिए अलग-अलग डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है.


एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट


टाटा नेक्सन के स्मार्ट वेरिएंट पर 16000 रुपये का डिस्काउंट, स्मार्ट+ पर 20000 रुपये का, स्मार्ट+ एस और Pure S पर 40000 रुपये का, Pure और Pure S डीजल पर 30000 रुपये का, क्रिएटिव, फीयरलेस, फीयरलेस+, फीयरलेस एस, फीयरलेस + एस पर 60000 रुपये का, क्रिएटिव+ पर 80000 रुपये का और क्रिएटिव+ S पर एक लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.


जीप कंपास (Jeep Compass) के घटे दाम


जीप कंपास (Jeep Compass) की बात की जाए तो, यह जीप की तरफ से आने वाली एंट्री लेवल SUV है. हाल ही में जीप ने अपनी गाड़ियों की कीमत को रीवाइज किया है, जिसमें इस एसयूवी के स्टार्टिंग वेरिएंट स्पोर्ट के कीमत 1.7 लाख रुपये घटाकर 18.99 लाख रुपये कर दी गई है, जो कि पहले 20.69 लाख रुपये थी. हालांकि इसके बाकी सभी वेरिएंट्स की कीमत में 14000 रुपये बढ़ा दिए गए हैं.




ये भी पढ़ें


Bajaj Pulsar N160 USD Fork: बजाज ने लॉन्च किया पल्सर का नया वेरिएंट, बाकी बाइक्स में भी आया अपडेट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI