Kashmir to Kanyakumari Travelling By Tata Nexon EV: देश में धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग में तेजी देखने को मिल रही है. लेकिन पेट्रोल-डीजल गाड़ियों से तुलना करें तो ये आंकड़ा अभी काफी कम है, जिसकी सबसे बड़ी वजह इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए अभी देश में पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्टर का न होना है. जिससे इलेक्ट्रिक व्हीकल से लंबी दूरी की यात्रा करने के बारे में जल्दी से नहीं जा सकता. इसी को ध्यान में रखते हुए दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा लोगों को इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खरीदने के लिए आकर्षित करने के इरादे से कश्मीर से कन्याकुमारी तक अपनी बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार नेक्सन से यात्रा की शुरुआत कर चुकी है.
4 दिन की होगी ये यात्रा
कंपनी की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, टाटा की ये यात्रा आज यानि 25 फरवरी से कश्मीर से शुरू होगी और अगले चार दिन चलेगी. जिसमें कंपनी की इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सन से कन्याकुमारी तक की दूरी तय की जाएगी. इस यात्रा के समय टाटा की ये इलेक्ट्रिक कार एक दिन लगभग 1,000 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
यात्रा की वजह
टाटा अपनी इस यात्रा के जरिये लोगों को इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर लंबी दूरी की के प्रयोग को लेकर जागरूक करना चाहती है. जोकि अभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती है. हालांकि टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक फुल चार्ज पर 453 किमी की दूरी करने में सक्षम है. इसलिए इस कार को पूरा डिस्चार्ज होने पर ही रोका जायेगा और इसे फिर से फुल चार्ज कर, आगे की यात्रा को कंटीन्यू किया जायेगा.
कितनी दमदार है टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक
टाटा की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी 40.5 kWh का बैटरी पैक देती है, जो इसे 143 Ps की अधिकतम पावर और 250 NM का पीक टॉर्क देने में सक्षम है. ये कार सिंगल चार्ज पर 453 किमी की दूरी तय कर सकती है. टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक को चार्ज करने के लिए कंपनी 3.3 kWh और 7.2 kWh का चार्जर देती है. इस चार्जर से चार्ज करने में 15 घंटे और 6 घंटे लगते हैं. वहीं फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर इस कार को 60 मिनट में ही 10 से 80 प्रतिशत तक किया जा सकता है. टाटा अपनी इस कार की बिक्री 14.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत में करती है.
टाटा नेक्सन का मुकाबला
नेक्सन का सीधा मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी400 से होता है, जिसकी शुरुआती कीमत 15.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
यह भी पढ़ें- रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स की हुई बिक्री, बन गया रिकॉर्ड
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI