Tata Nexon EV ने सालभर में मचाया धमाल, सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बनी
Tata Nexon EV की एक साल में करीब 3000 यूनिट्स बेची गईं. इसी के साथ इस कार की बाजार में हिस्सेदारी 64 फीसदी की रही है. भारत में इस कार को काफी पसंद किया जा रहा है.
टाटा मोटर्स की पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV को एक साल पूरा हो गया है. इस मौके पर कंपनी ने ये ऐलान किया है कि ये कार देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई है. इस साल के अंदर इस कार की 3000 यूनिट्स की सेल हुई. Tata Nexon EV पिछले साल जनवरी में लॉन्च की गई थी. कंपनी के मुताबिक एक साल में इस कार की मार्केट में हिस्सेदारी 64 फीसदी की रही है. पिछले दिनों कंपनी ने इसके दामों में इजाफा किया था.
ये है कीमत Tata Nexon EV के XM वेरिएंट की प्राइस 13.99 लाख रुपये है. वहीं XZ+ 15.25 लाख और XZ+ LUX वेरिएंट की कीमत अब 16.25 लाख रुपये हो गई है. इससे पहले कार की कीमत 13.99 लाख रुपये से 15.99 लाख रुपये के अंदर थी.
दमदार है बैटरी Tata Nexon EV में 30.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है. बैटरी पैक को फ्लोर के नीचे दिया गया है, जो बॉडी रोल को कम करने में हेल्प करेगा. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 129PS का पावर और 245Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
फुल चार्ज में दौड़ती है 312 किलोमीटर कंपनी का दावा है कि नेक्सॉन इलेक्ट्रिक एक बार फुल चार्ज होने पर 312 किलोमीटर तक दौड़ेगी. 0 से100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इस कार को महज 9.9 सेकंड का वक्त लगेगा. स्टैंडर्ड 15A AC चार्जर से बैटरी को 20 पर्सेंट से 100 पर्सेंट चार्ज करने में 8 घंटे का वक्त लगेगा. इस कार की बैटरी को 60 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.
35 कनेक्टेड कार फीचर Nexon EV में कंपनी ने 35 एडवांस्ड कनेक्टेड फीचर्स को शामिल किया है. इसके अलावा आलावा सेफ्टी का भी इसमें खास ध्यान रखा गया है. लुक्स में मामले में Nexon EV बिलकुल वैसी ही है जैसी पेट्रोल Nexon है.
इनसे से मुकाबला टाटा मोटर्स की Nexon EV का सीधा मुकाबला हुंडई Kona और MG eZs से है. इसकी शुरूआती कीमत शुरूआती कीमत 20.88 लाख रुपये से शुरू होती है. जबकि Kona की कीमत 23.71 लाख रुपये से शुरू होती है. जबकि 13.99 लाख रुपये की शुरूआती कीमत वाली Nexon EV अपनी कम कीमत के मामले में काफी किफायती है.
ये भी पढ़ें
फरवरी में लॉन्च होने वाली हैं ये धमाकेदार कार, हैचबैक से लेकर एसयूवी तक ये हैं टॉप 3 कार टर्बो पेट्रोल इंजन वाली टॉप 5 हैचबैक-सेडान कारें, कीमत 10 लाख से कम