नई दिल्ली: आने वाला जमाना इलेक्ट्रिक कारों का ही होगा. ऐसे में तमाम ऑटोमोबाइल कंपनियां भी अब इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस करने लगी हैं, वैसे कई इलेक्ट्रिक कारें भी लॉन्च हो चुकी हैं. सेल्स रिपोर्ट की बात करें तो इस साल मार्च महीने जो इलेक्ट्रिक कारें सबसे ज्यादा बिकी हैं उनके बारे में हम आपको बता रहे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक हुंडई ने अपनी इलेक्ट्रिक कार कोना (Kona) की महज 14 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि MG eZs की 116 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जबकि सबसे ज्यादा टाटा मोटर्स ने Nexon EV की 198 यूनिट्स की बिक्री कर दी है.इसकी सबसे बड़ी वजह इसकी कम कीमत का भी होना है. आइये जानते हैं Nexon EV की कीमत और फीचर्स के बारे में.
कीमत और वेरिएंट
Tata Nexon EV को तीन वेरियंट XM, XZ+ और XZ+ LUX में उतारा गया है. इसकी कीमत 13.99 लाख रुपये रुपये से लेकर 15.99 लाख रुपये तक जाती है. कीमत उम्मीद से थोड़ी ज्यादा है. नई Nexon EV का असली मुकाबला एमजी मोटर की ZS EV से होगा. कंपनी ने इसमें जिपट्रॉन (Ziptron) टेक्नॉलाजी को शामिल किया है.
312 km की दूरी तय करेगी
Tata की नई Nexon EV में 30.2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक लगी है जोकि कार के फ्लोर के नीचे है. इसकी मदद से गाड़ी का बॉडी रोल कम होता है और परफॉरमेंस काफी बेहतर मिलती है. इसमें दी गई इलेक्ट्रिक मोटर 129PS की पावर और 245Nm का टॉर्क देती है. 0-100 सेकंड्स में यह कार 100 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ लेती है. कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह 312 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगी. कंपनी ने Nexon EV को 10 लाख किमी तक टेस्ट किया है. इसमें दो ड्राइव मोड्स मिलते हैं.
इसमें फ़ास्ट चार्ज की सुविधा मिलती है, इसमें लगी बैटरी को 60 मिनट में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है. जबकि स्टैंडर्ड 15A AC चार्जर से बैटरी को 20 फीसदी से 100 फीसदी तक चार्ज करने में करीब 8 घंटे का समय लगता है. इस गाड़ी का कर्ब वेट 1400 किलोग्राम है.
35 कनेक्टेड कार फीचर
नई Nexon EV में कंपनी ने 35 एडवांस्ड कनेक्टेड फीचर्स को शामिल किया है. इसके अलावा आलावा सेफ्टी का भी इसमें खास ध्यान रखा गया है. लुक्स में मामले में Nexon EV बिलकुल वैसी ही है जैसी पेट्रोल Nexon है.
इनसे से मुकाबला
टाटा मोटर्स की Nexon EV का सीधा मुकाबला हुंडई Kona और MG eZs से है. इसकी शुरूआती कीमत शुरूआती कीमत 20.88 लाख रुपये से शुरू होती है. जबकि Kona की कीमत 23.71 लाख रुपये से शुरू होती है. जबकि 13.99 लाख रुपये की शुरूआती कीमत वाली Nexon EV अपनी कम कीमत के मामले में काफी किफायती है.
यह भी पढ़ें
भारत में लॉकडाउन के बाद लॉन्च हो सकती Honda की नई BS6 Jazz
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI