Tata Nexon Caught Fire: हाल ही में पुणे में टाटा की इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सन में आग लगने की घटना देखने को मिली थी, जिस पर टाटा मोटर्स ने एक स्टेटमेंट जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि, इसकी वजह एक अनऑथराइज वर्कशॉप में कार की हेडलाइट को रिप्लेस करवाना है.
अनऑथराइज वर्कशॉप घटना का कारण
हमारी जानकारी के मुताबिक, ये गाड़ी हाल ही में गैर-अधिकृत वर्कशॉप में ले जायी गयी थी. जहां इसकी लेफ्ट साइड की हेडलैंप को बदला गया था. अनधिकृत वर्कशॉप में फिटमेंट किये जाने की वजह से इसमें तकनिकी तौर पर कुछ कमियां रह गयीं, जो इस आग लगने की घटना का कारण बनी. जबकि इसे मरम्मत के लिए कपंनी के ऑथराइज वर्कशॉप में ही लेकर जाना चाहिए था.
टाटा की अपने ग्राहकों से अपील
कंपनी ने अपने सभी ग्राहकों से अपील की है, कि उन्हें इस तरह की किसी घटना का सामना न करना पड़े, इससे बचने के लिए अपनी गाड़ियों को कंपोनेंट्स, एक्सेसरीज और स्पेयरपार्ट्स को कंपनी के अधिकृत वर्कशॉप से ही लगवाना चाहिए.
लगातार आ रही नई टेक्नोलॉजी
कंपनी ग्राहकों से उनकी गाड़ी में किसी भी तरह के काम के लिए आधिकारिक सर्विस सेंटर्स जाने की सलाह देते हुए कहा, कि इलेक्ट्रिक और ICE दोनों ही तरह की गाड़ियों के क्षेत्र में ऑटोमोबाइल सेक्टर नए-नए प्रयोग कर रहा है. जिसके लिए ट्रेंड मैकेनिक की जरुरत होती है. जोकि अनऑथराइज वर्कशॉप पर उपलब्ध नहीं हो पाते और यही किसी भी तरह की घटना का कारण बन जाता है. इससे बचना चाहिए.
नेक्सन में आग आग लगने की यह दूसरी घटना
कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार में आग लगने की यह दूसरी घटना है. जबकि इससे पहले भी पिछले साल जून 2022 में भी एक नेक्सन इलेक्ट्रिक कार में आग लगने की घटना हो चुकी है. जिसे कंपनी ने वन ऑफ बताया था.
यह भी पढ़ें- ये है भारत की सबसे महंगी कार, देखें कीमत, खासियत और तस्वीरें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI