Electric Cars Discount Offer: टाटा मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक कार पर डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है. टाटा की नेक्सन ईवी, पंच ईवी और टिगोर ईवी पर बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. टाटा की इलेक्ट्रिक कारों पर ये ऑफर केवल इसी महीने अगस्त के लिए वैलिड है. इन इलेक्ट्रिक कारों में सबसे ज्यादा डिस्काउंट नेक्सन ईवी पर दिया जा रहा है.
नेक्सन ईवी पर डिस्काउंट ऑफर
टाटा नेक्सन ईवी पर 2.05 लाख रुपये की बचत की जा सकती है. इस इलेक्ट्रिक कार के टॉप-स्पेक एमपावर्ड+ LR वेरिएंट्स पर 1.80 लाख रुपये का ग्रीन बोनस दिया जा रहा है. इसके बाकी वेरिएंट्स पर एक लाख रुपये से लेकर 1.20 लाख रुपये के बीच ग्रीन बोनस दिया जा रहा है. इस कार के बेस क्रिएटिव प्लस MR वेरिएंट पर 20 हजार रुपये का बोनस दिया जा रहा है.
नेक्सन ईवी के सभी वेरिएंट्स के MY23 मॉडल पर एडिशनल 25 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर शामिल है. इस कार की रेंज की बात करें, तो ये कार सिंगल चार्जिंग में 465 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. टाटा नेक्सन ईवी की एक्स-शोरूम प्राइस 14.49 लाख रुपये से शुरू होकर 19.49 लाख रुपये तक जाती है.
टियागो ईवी पर डिस्काउंट ऑफर
टियागो ईवी पर सबसे ज्यादा 50 हजार रुपये के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं, जो कि इसके XT लॉन्ग-रेंज वेरिएंट पर शामिल है. इसके बाकी वेरिएंट्स पर 10 हजार रुपये से लेकर 40 हजार रुपये तक के बनिफिट्स उपलब्ध हैं. इस ईवी के MY23 मॉडल पर एडिशनल 15 हजार रुपये के बेनिफिट्स शामिल हैं.
ये कार सिंगल चार्जिंग में 315 किलोमीटर की रेंज देती है. टियागो ईवी की एक्स-शोरूम प्राइस 7.99 लाख रुपये से शुरू होकर 11.89 लाख रुपये तक जाती है.
पंच ईवी पर डिस्काउंट ऑफर
टाटा पंच ईवी पर 30 हजार रुपये के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. वेरिएंट के मुताबिक इस कार पर मिल रहे ऑफर में अंतर देखने को मिल सकता है. टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार को इस साल 2024 की शुरुआत में ही मार्केट में लाया गया था. इसलिए इस गाड़ी पर कोई एडिशनल बेनिफिट्स उपलब्ध नहीं है.
टाटा पंच ईवी की एक्स-शोरूम प्राइस 10.99 लाख रुपये से शुरू होकर 15.49 लाख रुपये तक जाती है. MIDC के मुताबिक, ये कार सिंगल चार्जिंग में 421 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है.
टाटा कर्व ईवी
टाटा मोटर्स ने बुधवार, 7 अगस्त को अपनी नई इलेक्ट्रिक कार कर्व (Curvv EV) भारतीय बाजार में उतारी है. टाटा कर्व ईवी के 45kWh बैटरी पैक वाले वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 17.49 लाख रुपये से शुरू होकर 19.29 लाख रुपये तक जाती है.
वहीं इस कार में 55kWh के बैटरी पैक का ऑप्शन भी शामिल है. इस बैटरी पैक के साथ ये कार 585 किलोमीटर की रेंज देती है. इस वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 19.25 लाख रुपये से शुरू होकर 21.99 लाख रुपये तक जाती है.
ये भी पढ़ें
Lamborghini: भारत आई लेम्बोर्गिनी की सुपर लग्जरी कार, Hybrid पावरट्रेन के साथ देगी 800bhp की पावर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI