लॉन्च हुई Tata Nexon Facelift EV, अब ज्यादा रेंज के साथ मिलेंगे ढेर सारे नए फीचर्स
Tata Nexon Facelift EV Rival: टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट ईवी का सीधा मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी400 से होगा.
![लॉन्च हुई Tata Nexon Facelift EV, अब ज्यादा रेंज के साथ मिलेंगे ढेर सारे नए फीचर्स Tata Nexon EV Facelift Price Features Specification Variants Details in Hindi लॉन्च हुई Tata Nexon Facelift EV, अब ज्यादा रेंज के साथ मिलेंगे ढेर सारे नए फीचर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/14/e37e361eaa7ad6d4fe6c0f60ab591d411694684981532551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tata Nexon Facelift EV Launched: टाटा मोटर्स ने आज यानि 14 सितंबर को अपनी नई Nexon और Nexon EV फेसलिफ्ट को एक साथ लॉन्च कर दिया. कंपनी ने अपनी नेक्सन पेट्रोल को 8.09 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट को 10.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर, जबकि नेक्सन फेसलिफ्ट ईवी रेंज को 14.74 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया.
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट ईवी लुक
नेक्सन फेसलिफ्ट ईवी वेरिएंट में पूरी तरह एलईडी डीआरएल सेट-अप मिलता है, जो चार्जिंग लेवल भी बताता है. जबकि अच्छी रेंज के लिए एयरो इंसर्ट के कारण ये अलग दिखाई देती है. इसके साथ-साथ पहियों का बम्पर डिज़ाइन भी नया दिया गया है. इसके रियर स्टाइलिंग में भी बदलाव किया गया है, जिसे अब पूरी चौड़ाई वाली एलईडी लाइट से लैस किया गया है. नेक्सन पेट्रोल/डीज़ल के लिए ग्राउंड क्लीयरेंस 208 mm, जबकि नेक्सन ईवी में मीडियम रेंज और लंबी रेंज वाले वेरिएंट के लिए यह 205/190 mm है.
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट ईवी केबिन
केबिन की बात करें तो, नया टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है. जबकि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी पूरी तरह नया है. इसके अलावा इस ईवी में 12.3 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती है. साथ ही 360 डिग्री कैमरा, कई सारे कनेक्टेड कार फीचर्स, वेन्टिलेटेड सीटें, सनरूफ जैसे नए फीचर्स जोड़े गए हैं. वहीं सेफ्टी के लिए अब इस एसयूवी को छह एयरबैग और ईएससी जैसे स्टैंडर्ड फीचर से लैस किया गया है.
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट ईवी रेंज
नेक्सॉन ईवी में नई मोटर दी गई है, जो पहले वाली इलेक्ट्रिक कारों की तुलना में हल्की और पावर के मामले में आगे है. लॉन्ग रेंज और मीडियम रेंज दोनों वेरिएंट की रेंज क्रमशः 465 और 325 किमी है. टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट ईवी का सीधा मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी400 से होगा.
यह भी पढ़ें - Tata Nexon Facelift Launched: लॉन्च हुई टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट, डिटेल में जानें फीचर्स, कीमत और कलर ऑप्शंस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)