Tata Nexon EV Max Dark Edition: डार्क एडिशन में आएगी टाटा नेक्सन ईवी, जानें इसमें क्या कुछ होगा खास
Tata Upcoming New Edition: टाटा मोटर्स की पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सन से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक सबसे मजबूत दावेदार है.
Tata Nexon EV Max New Edition: टाटा मोटर्स अब जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार टाटा नेक्सन का एडिशन पेश करने की तैयारी कर रही है. इसकी जानकारी कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की है. नेक्सन के डार्क एडिशन में क्या कुछ नया देखने को मिल सकता है, आगे हम इसकी जानकारी देने जा रहे हैं.
टाटा नेक्सन ईवी डार्क एडिशन
कंपनी जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सन को डार्क एडिशन में पेश कर सकती है. जिसकी जानकारी कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक टीजर जारी कर दी है. जिसमें एसयूवी से जुडी जानकारी शेयर की गई है.
क्या होगा खास?
जानकारी के मुताबिक, कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के डार्क एडिशन में कुछ बदलाव भी करेगी. जिसमें डार्क बैज, 16 इंच अलॉय व्हील्स और ब्लू एक्सेंट देखने को मिलेगा, साथ ही इसे ग्लॉस ब्लैक रंग में भी पेश किया जा सकता है.
नेक्सन इलेक्ट्रिक मैक्स डार्क एडिशन फीचर्स
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस डार्क एडिशन कार में कुछ नये फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं, जिसमें 10.25 इंच साइज वाला नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है. साथ ही ब्लू एक्सेंट के साथ इसका इंटीरियर भी ब्लैक थीम के साथ देखने को मिल सकता है. बाकी नए फीचर्स में सनरूफ, वेंटिलेटिड सीट्स, वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रिक एयर प्यूरीफायर, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं.
पावर पैक
कंपनी नई डार्क एडिशन में मौजूदा 40.5 Kwh लिथियम ऑयन बैटरी पैक ही जारी रख सकती है. इसमें दी जाने वाली बैटरी IP-67 रेटिंग के साथ आती है. वहीं इसमें दी जाने वाली मोटर एसयूवी को 143 ps और 250 Nm का टॉर्क देती है. कंपनी इस कार के सिंगल चार्ज पर 453 किमी तक की ड्राइविंग रेंज का दावा करती है.
कितनी होगी कीमत
टाटा की तरफ से अभी टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक डार्क एडिशन की के लॉन्चिंग और इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी गयी है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत मौजूदा वेरिएंट से 40 से 50 हजार रुपये तक ज्यादा रखी जा सकती है. इसकी वर्तमान कीमत 16.49 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है.
इनसे होता है मुकाबला
टाटा मोटर्स की पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सन से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक सबसे मजबूत दावेदार है. महिंद्रा इसकी बिक्री 15.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर करती है.
यह भी पढ़ें- Royal Enfield EV: रॉयल एनफील्ड 'इलेक्ट्रिक' की चल रही तैयारी, अगले साल आएगी लॉन्चिंग की बारी