Nexon EV Max Update: टाटा मोटर्स ने नेक्सन ईवी मैक्स+ लक्स ट्रिम को अपडेट किया है और नेक्सन ईवी मैक्स डार्क एडिशन के बाद इसमें नया 10.25-इंच टचस्क्रीन मिलता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 18.79 लाख रुपये है. जबकि इसके 7.2kW चार्जर वाले वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 19.29 लाख रुपये है. 


क्या हुआ है अपडेट 


इस नए ट्रिम में एक नया 10.25-इंच टचस्क्रीन दिया गया है. जिसे नेक्सन ईवी मैक्स डार्क एडिशन में पेश किया गया था. अन्य अपडेट में इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी, एक अपग्रेडेड रिवर्स कैमरा और एक इंटीग्रेटेड वॉयस असिस्टेंट दिया गया है. टाटा मोटर्स की नई टचस्क्रीन को सबसे पहले हैरियर और सफारी एसयूवी के रेड डार्क एडिशन में पेश किया गया था, लेकिन नेक्सन रेड डार्क एडिशन के साथ इसे पेश नहीं किया गया था. हैरियर और सफारी एसयूवी में नए टचस्क्रीन के साथ एक ADAS सूट मिलेगा. 


टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स पावरट्रेन


टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स में 40.5kWh का बैटरी पैक मिलता है. इसमें ARAI प्रमाणित 453km का रेंज मिलेगा. इसमें सिंगल-इलेक्ट्रिक मोटर के साथ फ्रंट व्हील में पॉवर मिलेगा, जो 143 hp की पॉवर और 250 Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसमें स्टैंडर्ड रूप में 3.3kW और 7.2kW के दो चार्जर विकल्प मिलते हैं. जिससे इसकी बैटरी को क्रमशः 15 घंटे और 6.5 घंटे में 10-100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. जबकी इसके 50kW DC फास्ट चार्जर से इसे केवल 56 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. 


किससे होता मुकाबला


टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 400 से होगा. जिसकी एक्स शोरूम कीमत 15.99 लाख से 19.19 लाख रुपये के बीच है.


यह भी पढ़ें :- Upcoming Mahindra Cars: 2024 में इन नई कारों को लॉन्च करेगी महिंद्रा, जानिए स्पेसिफिकेशन डिटेल


Upcoming Mid Weight Bikes: रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए नई मिड वेट मोटरसाइकिल्स लाने वाली हैं हीरो, होंडा और बजाज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI