Tata Nexon EV Max vs MG ZS EV: इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के अपने बेड़े में घरेलू मैन्यूफैक्चर टाटा मोटर्स ने इस महीने Nexon EV Max लॉन्च की है. नए ईवी मैक्स मॉडल ने स्टैंडर्ड नेक्सॉन ईवी की तुलना में बेहतर रेंज और पावर के साथ बाजार में एंट्री की है. इस बीच ब्रिटिश ऑटोमेकर एमजी मोटर ने भी इस साल मार्च में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी MG ZS EV मार्केट में उतारी है. दोनों कारें 5-सीटर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी हैं. Tata Nexon EV Max की शुरुआती कीमत 17.74 लाख रुपये है जबकि MG ZS EV की शुरुआती कीमत 22 लाख रुपये है.


दोनों SUVs में ढेर सारे फीचर्स और फंक्शन्स भी हैं और इस तरह ये बाज़ार में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं, जहां SUVs की मांग में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है वहीं अगर आप दोनों में से किसी एक चुनने में भ्रमित हो रहे हैं, तो हमने आपके काम को आसान बनाने के लिए इन कारों की तुलना की है.


Tata Nexon EV Max के हैं 4 वैरिएंट:


Tata Nexon EV Max चार वैरिएंट में आता है, जिनमें XZ+ 3.3 kW चार्जर के साथ, XZ+ 7.2 kW AC फास्ट चार्जर के साथ, XZ+ Lux 3.3 kW चार्जर के साथ, और XZ+ Lux 7.2 kW AC फास्ट चार्जर के साथ आता है. कीमत XZ+ 3.3 kW चार्जर के लिए 17.74 लाख रुपये से लेकर XZ+ Lux 7.2 kW AC फास्ट चार्जर के लिए 19.24 लाख रुपये तक है.


MG ZS EV के हैं 2 वैरिएंट:


रिलेटिवली MG ZS EV ग्राहकों के लिए थोड़ी महंगी साबित हो सकती है. MG, MG ZS EV के दो वैरिएंट Excite और Exclusive पेश कर रहा है, जिनकी कीमत 22 लाख रुपये और 25.88 लाख रुपये है.


किसमें है ज्यादा बैटरी पैक? Nexon EV Max या MG ZS EV


Tata Nexon EV Max में 40.5 kWh का ली-आयन बैटरी पैक है, जबकि MG ZS EV में 50.3 kWh की बैटरी है. साफतौर पर MG ZS EV में बड़ी बैटरी क्षमता है और इस प्रकार यह पावर के पैमाने पर सबसे आगे है.


टॉर्क और पीएस में कौन है आगे?


नेक्सॉन ईवी मैक्स एमजी जेडएस ईवी के 174 पीएस के मुकाबले 143 पीएस की पावर जनरेट करता है. MG ZS EV का मैक्सिमम टॉर्क 280 Nm है जो Nexon EV Max से 30 Nm ज्यादा है. हालांकि, दोनों गाड़ियों की टॉप स्पीड एक जैसी ही बनी हुई है.


एक बार चार्ज करने पर कितनी किमी. चलती हैं दोनों?


टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स के लिए 437 किमी ARAI-सर्टिफाइड रेंज का दावा करती है जबकि एमजी जेडएस ईवी एक बार चार्ज करने पर 461 किमी तक चल सकती है.


किसमें में किसने मारी बाजी?


फीचर्स की बात करें तो MG ZS EV में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है. नेक्सॉन ईवी मैक्स ऑटो/मैनुअल डीटीसी चेक, जकनेक्ट 2.0 तकनीक और स्मार्टवॉच इंटीग्रेशन से लैस है. टॉप-स्पेक XZ+ Lux में एयर प्यूरीफायर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलता है. MG ZS EV पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा और रियर एसी वेंट के साथ आता है.




Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI