भारतीय ऑटो बाजार में धूम मचाने के बाद टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक Nexon EV अब पड़ोसी देश में अपनी धाक कायम करेगी. टाटा की ये कार अब नेपाल में लॉन्च हो गई है. कंपनी ने इसे नेपाल की सिपरदी ट्रेडिंग प्राइवेट के साथ साझेदारी करके लॉन्च किया है. यहां Nexon EV की कीमत NPR 35.99 लाख है, यानी भारतीय मुद्रा के हिसाब से 22 लाख रुपये है. नेपाल में टाटा नेक्सॉन ईवी को तीन वेरिएंट्स XM, XZ+ और XZ+ Lux में लॉन्च किया है.
इतनी रकम के साथ कर सकते हैं बुक
नेपाल में जो लोग Tata Nexon EV को खरीदना चाहते हैं वे 16600155777 नंबर पर कॉल करके या कंपनी की वेबसाइट के जरिए NPR 25,000 की राशि देकर बुक कर सकते हैं. खास बात ये है कि ये अमाउंट रिफंडेबल होगा. नेपाल में इस कार की बैटरी पर आठ साल या फिर 1,60,000 किलोमीटर पर तीन साल या 1,25,000 किलोमीटर की वारंटी मिल रही है. Nexon EV के अलावा नेपाल में Mahindra E2O और Hyundai Kona एसयूवी भी नेपाल में एक्सपोर्ट की जा चुकी है.
कंपनी ने कहा-लॉन्चिंग से रोमांचित
कंपनी ने अपने में कहा कि नेक्सॉन ईवी के लॉन्चिंग का ऐलान करते हुए हम उत्साहित है. सबसे खास डिजाइन और सुविधाओं के साथ, सेफ्टी, शानदार ड्राइविंग एक्सपीरिएंस, आकर्षक सर्विस पैकेज और पूरी तरह से समर्पित चार्जिंग नेटवर्क के साथ नेक्सॉन ईवी अपने कस्टमर्स के लिए सबसे बेहतरीन एसयूवी है. हमें भरोसा है कि हमारे कस्टमर्स नेक्सॉन ईवी से खुश होंगेऔर हम टाटा मोटर्स के पैसेंजर्स और इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर से उनकी नेक्सॉन के साथ सुखद यादों की कामना करते हैं."
भारत में भी जारी है इसका जलवा
Tata Nexon EV भारत में बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार है. अगर बिक्री की बात करें तो अप्रैल और जून की तिमाही में कंपनी ने इसकी 1,716 यूनिट्स की सेल की. वहीं हाल ही में कंपनी ने भारत में नेक्सॉन का डार्क एडिशन भी लॉन्च किया है. इसकी कीमत 10.40 लाख रुपये तय की गई है.
इनसे से मुकाबला
टाटा मोटर्स की Nexon EV का सीधा मुकाबला हुंडई Kona और MG eZs से है. इसकी शुरूआती कीमत शुरूआती कीमत 20.88 लाख रुपये से शुरू होती है. जबकि Kona की कीमत 23.71 लाख रुपये से शुरू होती है. जबकि 13.99 लाख रुपये की शुरूआती कीमत वाली Nexon EV अपनी कम कीमत के मामले में काफी किफायती है.
ये भी पढ़ें
क्या अब जल्द भारत में होगी Tesla कारों की एंट्री, सरकार कर सकती है इंपोर्ट ड्यूटी कम करने पर विचार
Tips: अब तक नहीं किया तो आज ही करें अपने ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से लिंक, ये है पूरा प्रोसेस
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI