Tata SUVs: टाटा मोटर्स की SUVs का इंडियन मार्केट में बोलबाला है. टाटा की दो एसयूवी सबसे ज्यादा बिक रही हैं. टाटा नेक्सन और टाटा पंच की बिक्री में कंपनी को भारी इजाफा देखने को मिल रहा है. मार्केट में इन दो एसयूवी की डिमांड बढ़ी हुई है. लोगों में इन दो एसयूवी के सभी वेरिएंट्स का क्रेज छाया हुआ है. टाटा के ये मॉडल अच्छे लुक और फीचर्स के साथ मार्केट में मौजूद हैं. वहीं इन SUVs को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली हुई है.


पंच और नेक्सन की जबरदस्त बिक्री


टाटा पंच और टाटा नेक्सन की धमाकेदार बिक्री जारी है. बाकी कंपनियों की तुलना में लोग टाटा एसयूवी को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. साल 2024 के जनवरी महीने में टाटा पंच की 17,978 यूनिट बिकी हैं. वहीं टाटा ने नेक्सन मॉडल की 17,182 यूनिट को बेचा है. टाटा मोटर्स को टाटा पंच एसयूवी पर 50 फीसदी का मुनाफा हुआ है. वहीं टाटा नेक्सन पर कंपनी ने 10 फीसदी की बढ़ोतरी की है.


टाटा पंच और नेक्सन के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत


टाटा मोटर्स की टाटा पंच सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs की लिस्ट में शामिल है, जिसमें पेट्रोल वेरिएंट्स को लोगों ने सबसे ज्यादा खरीदा है. टाटा पंच के पेट्रोल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 6.13 रुपये से 10.20 लाख रुपये तक है. वहीं टाटा नेक्सन के सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 8.15 लाख से 14.80 लाख रुपये के बीच है.


टाटा पंच के ईवी वेरिएंट की कीमत


टाटा पंच ईवी के टोटल 20 वेरिएंट मार्केट में मौजूद हैं. इन ईवी कार की रेंज अलग होने के साथ ही कीमत भी अलग-अलग है. टाटा पंच के 315 किलोमीटर रेंज वाले वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 10.99 लाख रुपये से 13.79 लाख रुपये तक है. वहीं 421 किलोमीटर रेंज वाले वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 12.99 लाख रुपये से शुरू होकर 15.49 लाख रुपये तक जाती है.


टाटा नेक्सन के ईवी वेरिएंट की कीमत


ईवी की कारों में 325 किलोमीटर बैटरी रेंज की गाड़ियां स्टैंडर्ड कार की लिस्ट में आती हैं. इस रेंज की गाड़ियों की कीमत 14.49 लाख से 17.49 लाख रुपये तक है. वहीं 465 किलोमीटर रेंज वाली गाड़ियों की एक्स-शोरूम प्राइस 16.99 लाख रुपये से 19.29 लाख रुपये तक है.


टाटा नेक्सन के डीजल वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 11.10 लाख रुपये से 15.60 लाख रुपये के बीच है. वहीं टाटा पंच के सीएनजी वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 7.23 लाख रुपये से 9.85 लाख रुपये तक है.


ये भी पढ़ें


Renault Megane e-Tech: भारत में दिखी रेनॉ मेगन ई-टेक, कंपनी कर रही है एंट्री लेवल EV लाने की तैयारी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI