Tata Nexon EV: ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, टाटा मोटर्स ने घटाई नेक्सन ईवी मैक्स की कीमतें
Nexon EV Max, 40.5kWh बैटरी पैक से लैस है, जो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 143PS और 250Nm का आउटपुट देता है. इसमें टार्क 453 km प्रति चार्ज की ARAI सर्टिफाइड रेंज मिलती है.
![Tata Nexon EV: ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, टाटा मोटर्स ने घटाई नेक्सन ईवी मैक्स की कीमतें Tata Nexon EV Tata motors reduce the price of their Nexon EV and Nexon EV Max Tata Nexon EV: ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, टाटा मोटर्स ने घटाई नेक्सन ईवी मैक्स की कीमतें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/19/cff32fe8459e17278326fffe846676d71674102987913456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tata Nexon EV Price: हाल ही में महिंद्रा ने देश में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV400 को लॉन्च किया है. इसके बाद, टाटा नेक्सन EV को महिंद्रा की इस कार से कड़ी टक्कर मिलने वाली है. इससे देखते हुए टाटा मोटर्स ने अपनी नेक्सन इलेक्ट्रिक की कीमतों में बदलाव किया है, जिससे अब यह कार 85,000 रुपये तक सस्ती हो गई है. साथ ही इस कार के रेंज को भी बढ़ाया गया है. अब Nexon EV Max की रेंज भी 437 km से बढ़कर 453 km प्रति चार्ज हो गई है.
कितनी हो गई है नई कीमत?
टाटा नेक्सॉन EV मैक्स एक्सएम वैरिएंट की नई कीमत 14.49 लाख रुपये हो गई है. वहीं इसके एक्सजेड+ वैरिएंट की नई कीमत 15.99 लाख रुपये हो गई है. जबकि अब इसका एक्सजेड+ लक्स वैरिएंट 16.99 लाख रुपये है.
टाटा नेक्सन ईवी मैक्स में 40.5kWh का एक बैटरी पैक मिलता है, जिसमें 3.3kW और 7.2kW चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. 3.3kW चार्जर वाले Nexon EV Max की एक्स शोरूम कीमत 16.49 लाख से 18.49 लाख के बीच है, जबकि 7.2kW चार्जर वाले ईवी मैक्स की बाजार में कीमत 16.99 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये के बीच है. जिसमें अब नेक्सॉन ईवी मैक्स एक्सएम वैरिएंट ₹16.49 लाख, एक्सजेड+ वैरिएंट की कीमत ₹17.49 लाख, एक्सजेड+ लक्स वैरिएंट की कीमत ₹18.49 लाख, XZ+ वैरिएंट की कीमत ₹17.99 लाख, XZ+ Lux (7.2 kW) की कीमत ₹18.99 लाख हो गई है.
क्या है खासियत?
Nexon EV Prime में 30.2kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो फ्रंट-एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 129PS और 245 Nm का आउटपुट देता है. इसमें ड्राइव और स्पोर्ट्स जैसे ड्राइव मोड्स मिलते हैं. इसमें 312km प्रति चार्ज की रेंज मिलती है.
Nexon EV Max, 40.5kWh बैटरी पैक से लैस है, जो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 143PS और 250Nm का आउटपुट देता है. इसमें टार्क 453 km प्रति चार्ज की ARAI सर्टिफाइड रेंज मिलती है.
कैसे हैं फीचर्स?
टाटा Nexon EV Max में फीचर्स के तौर पर ZConnect एप्लिकेशन के साथ एक एडवांस ZConnect 2.0 कनेक्टेड कार तकनीक मिलती है. जिसमें 48 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स मिलते हैं. सुरक्षा फीचर्स के तौर पर इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल और ऑटो व्हीकल होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और i-VBAC (इंटेलिजेंट - वैक्यूम-लेस बूस्ट एंड एक्टिव कंट्रोल) के साथ ESP जैसे फीचर्स मिलते हैं.
यह भी पढ़ें :- अप्रैल में लॉन्च हो सकती है किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट, जानिए क्या मिलेंगे अपडेट्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)