Tata Motors Electric Car: टाटा मोटर्स की कई इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में धूम मचा रही हैं. कंपनी कई इलेक्ट्रिक गाड़ियों को मार्केट में लॉन्च कर चुकी है. इनमें टाटा नेक्सन ईवी, टियागो ईवी, टिगोर ईवी जैसे मॉडल शामिल हैं. टाटा ने हाल ही में पंच ईवी को भी मार्केट में उतारा है. चलिए जानते हैं कि टाटा नेक्सन ईवी खरीदने के क्या-क्या फायदे हैं या कुछ नुकसान भी हैं. इसे जानने के लिए टाटा नेक्सन ईवी की डिजाइन से लेकर उसकी परफॉर्मेंस के बारे में भी जानना जरूरी है.


नेक्सन ईवी का एक्सटीरियर


टाटा नेक्सन ईवी का लुक काफी शानदार है. टाटा की इस कार के फ्रंट को बिल्कुल नए तरीके से डिजाइन किया गया है. कार के फ्रंट में DRLs के साथ में एलईडी स्प्लिट-हेडलैम्प का सेटअप किया गया है. वहीं इसी के नीचे मेन हेडलैम्प क्लस्टर को लगाया गया है. इसका शार्प बंपर किनारों से एयर कर्टेन के साथ आया है. वहीं एलईडी लाइट्स के साथ ही इसके टेलगेट को पूरी तरह से रिवाइज किया गया है.


इलेक्ट्रिक कार का इंटीरियर


टाटा नेक्सन ईवी में स्मार्ट डिजिटल स्टीयरिंग व्हील लगा है. कार के अंदर डिजिटल कंट्रोल पैनल भी दिया गया है. साथ ही स्मार्ट डिजिटल शिफ्टर का फीचर भी इस कार में दिया गया है. कार में केबिन एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए डायनेमिक डिजिटल डैशबोर्ड भी लगा है. ये सभी फीचर कार को क्लासी लुक देते हैं.


कार की परफॉर्मेंस


टाटा की ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्जिंग में 465 किलोमीटर की रेंज देती है. ये कार केवल 8.9 सेकंड में ही 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. इस कार में फास्ट चार्जिंग का फीचर दिया गया है, जिससे इस कार को फुली चार्ज होने में 56 मिनट का समय लगता है. लेकिन, आजकल मार्केट में आ रहीं कारों को और भी जल्दी चार्ज किया जा सकता है. 


टाटा की इस गाड़ी में V2V चार्जिंग का फीचर दिया गया है, जिससे इस कार को किसी दूसरी इलेक्ट्रिक कार से भी चार्ज किया जा सकता है. साथ ही V2L टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से भी कार को चार्ज किया जा सकता है, जिससे किसी गैजेट से भी ये कार चार्ज हो सकती है.


टाटा नेक्सन ईवी की कीमत


टाटा नेक्सन ईवी के 10 वेरिएंट मार्केट में मौजूद हैं. इस इलेक्ट्रिक कार की एक्स-शोरूम प्राइस 14.49 लाख रुपये से शुरू है. अलग-अलग क्षेत्र के मुताबिक इस कार की कीमत में अंतर देखने को मिल सकता है.


ये भी पढ़ें


ADAS फीचर के साथ मार्केट में मिल रहीं ये मोस्ट अफोर्डेबल SUVs, महिंद्रा-हुंडई के मॉडल शामिल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI