नई दिल्ली: टाटा मोटर्स की नई Nexon EV का वर्ल्ड प्रीमियर 17 दिसंबर को मुंबई में होगा और इस बार का टाटा मोटर्स ने कंफर्म किया है. Nexon EV कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक SUV होगी. कंपनी इसके टीजर भी पेश कर चुकी है साथ ही इस कार की कुछ डिटेल्स भी सामने आयी है. कीमत की बात करें तो माना जा रहा है कि Nexon EV की संभावित कीमत 15 से 17 लाख रुपये के बीच हो सकती है.


फुल चार्ज में 300 किमी तक चलने का दावा: कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में Nexon EV करीब 300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इसमें लगी बैटरी पैक को 10 लाख किलोमीटर तक के लिए टेस्ट किया. कार में एडवांस्ड लिथियम-ऑयन बैटरी लगी है जो फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है और इस पर 8 साल की स्टैंडर्ड वॉरंटी भी मिलगी. इस समय, 13 शहरों में टाटा मोटर्स के 85 चार्जर हैं और कंपनी इसे बढ़ाकर 300 करना चाहती है.


खास फीचर्स: माना जा रहा है कि नई Nexon EV में कई नए और सेफ्टी फीचर्स को जगह मिलेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार में 30 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स भी मिलेंगे. इनमें लोकेशन बेस्ड सर्विसेज, कार से जुड़े अहम आंकड़े, अलर्ट ऐंड नोटिफिकेशन और सेफ्टी ऐंड सिक्यॉरिटी फीचर्स को शामिल किया जायेगा.


त्योहारी मौसम के बाद कार बिक्री फिर गिरी


लुक्स में नयापन!: Nexon EV को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. इस कार के डिजाइन में थोड़ा नयापन देखने को मिल सकता है. कार में नया बोनट और फ्रंट बंपर दिया गया है. इसके अलावा इसमें फॉग लैंप क्लस्टर्स दिए गए हैं. इतना ही नहीं Nexon EV में हैरियर की तरह स्लिम ग्रिल्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसके रियर लुक्स में थोड़ा नयापन देखने को मिल सकता है.कार में DRLs के साथ नए हेडलाइट्स दी गई हैं. सबसे खास बात यह हैब कि यह कार अक्टूबर 2020 से लागू होने वाले पडैस्ट्रियन प्रटेक्शन नॉर्म्स यानी पैदल यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े नियम के साथ कंपैटिबल होगी. Nexon EV में नए अलॉय व्हील्स भी देखने को मिल सकते हैं.



भारतीय बाजारों में तेजी से बढ़ रहा है एसयूवी का क्रेज, ये हैं टॉप 5 लीडिंग मॉडल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI