Tata Nexon Facelift Interior: टाटा मोटर्स इस समय अपनी फेसलिफ्टेड नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी पर काम कर रही है, जिसे इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा. इस नए मॉडल को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है, और स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें टाटा कर्व कॉन्सेप्ट एसयूवी से प्रेरित डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे. अब इसके इंटीरियर की डिटेल्स सामने आईं हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में 5 बड़ी बातें. 


मिलेगा ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील


नई टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में एक नया ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलेगा. जो कि ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किए गए कर्व कॉन्सेप्ट एसयूवी में भी देखने को मिला था. इसके स्टीयरिंग में इंफोटेनमेंट, क्रूज़ और अन्य ऑपरेटिंग कंट्रोल स्विच मिलेंगे. 


बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम 


इस कार ने हैरियर और सफारी डार्क रेड एडिशन के समान,10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलेगा. जो कि पहले से अधिक स्मूथ, बेहतर इंटरफेस और टच रिस्पॉन्स के साथ आएगा. इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो  और एप्पल कार प्ले, वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार टेक समेत कई अन्य फीचर्स मिलेंगे. 


पर्पल फिनिश्ड सीट्स


स्पाई तस्वीरों से यह भी पता चलता है कि नई नेक्सन में ब्लैक फिनिश वाला डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल मिलेगा, जबकि सीटों पर पर्पल फिनिश कवर दिया गया है, जिससे इसे एक फ्रेश लुक मिलता है.  


पैडल शिफ्टर्स


नई नेक्सन स्टीयरिंग व्हील पर पैडल शिफ्टर्स के साथ आएगी. इस नए मॉडल में आउटगोइंग मॉडल की तरह AMT के बजाय डुअल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है. 


डिजिटल ड्राइवर परफॉर्मेंस


इस कार में एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा. इसमें कर्व एसयूवी के समान कई फीचर्स दिए जा सकते हैं. इसमें 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एयर प्यूरीफायर और सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे.


मारुति ब्रेजा से होगा मुकाबला


इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी के ब्रेजा एसयूवी से होगा, जिसमें नए जमाने का 1.5 लीटर k सीरीज इंजन मिलता है. साथ ही इसमें ढेर सारे फीचर्स भी मिलते हैं.


यह भी पढ़ें :- 7-सीटर से नहीं पूरी हो रही है जरूरत, तो ये हैं 8-सीटर कारों के बेहतरीन विकल्प


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI