Tata Motors: टाटा मोटर्स ने अपनी फेसलिफ्ट नेक्सन एसयूवी के लॉन्चिंग के पहले उसका एक टीज़र वीडियो जारी किया है. इस कार का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. 2017 में अपनी लॉन्चिंग के बाद से नेक्सन देश की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक रही है. इसके फेसलिफ्टेड मॉडल को ग्राहकों से और अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है. हालांकि कंपनी ने अभी इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है. नेक्सन फेसलिफ्ट को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, जिसे देखकर इसके बारे में कुछ जानकारियां सामने आई हैं. 


डिजाइन


टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में Curvv कॉन्सेप्ट एसयूवी के समान मिलते जुलते डिजाइन एलिमेंट्स शामिल किए जा सकते हैं. इसमें स्लीक हेडलाइट्स और एक अग्रेसिव ग्रिल के साथ री डिजाइंड फ्रंट प्रोफाइल मिलने की संभावना है. इससे कार को अधिक स्पोर्टी और डायनामिक लुक मिलेगा. इसके रियर प्रोफाइल को नए बम्पर और नए एलईडी टेललाइट्स के साथ अपडेट किया जा सकता है. 


होगा इंजन अपडेट


नेक्सन फेसलिफ्ट में कई अपडेट्स मिलने की संभावना है. इसका नया BS6 इंजन, पहले से ज्यादा पॉवर और टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम होगा. साथ ही इसमें एडवांस कनेक्टिविटी के साथ एडवांस सेफ्टी फीचर्स और एक नया इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की संभावना है. यह इस साल की सबसे बड़ी कार लॉन्चिंग में से एक है. 


बढ़ेगी कंपनी की ग्रोथ 


टाटा मोटर्स भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में तेजी से ग्रोथ और विस्तार कर रही है. जिसमें नेक्सन उसके सबसे ज्यादा सफल मॉडल्स में से एक है. इनोवेशन और टेक्नोलॉजी पर अधिक काम करने के कारण कंपनी इस समय देश में काफी मजबूत स्थिति में है. जिसमें नेक्सन फेसलिफ्ट के कारण और अधिक तेजी आने की उम्मीद है. 


टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग में कंपनी के लिए बड़ा गेम-चेंजर साबित हो सकती है. अपने स्पोर्टी और डायनामिक डिजाइन, एडवांस फीचर्स और अपडेटेड इंजन के साथ यह नए ग्राहकों और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स को आकर्षित करेगी. फिलहाल इसके लॉन्चिंग का इंतजार है, जिसके बाद इसके बारे में अधिक जानकारी सामने आ सकेगी. 


किससे होगा मुकाबला?


लॉन्चिंग के बाद इस कार का मुकाबला सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू और मारुति सुजुकी ब्रेजा से हो सकता है. मारुति ब्रेजा में एक 1.5 L, के15 बी पेट्रोल इंजन मिलता है. साथ ही इसमें ढेर सारे फीचर्स भी मिलते हैं.


यह भी पढ़ें :- भारत में 4 नई एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है निसान, देखिए पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI