New Nexon Facelift vs Venue: प्रीमियम फीचर्स और टेक्नोलॉजी, अब 4 मीटर से नीचे रेंज वाले एसयूवी सेगमेंट में भी आ गये है, जो अब कॉम्पिटिटिव का नया मैदान बन गया है टाटा ने हाल ही में कई नए फीचर्स से लैस नई नेक्सन को पेश किया है, तो वहीं हुंडई ने भी वेन्यू को एडीएएस के साथ अपडेट किया है. आगे हम दोनों की तुलना करने जा रहे हैं, कि दोनों में कौन सी ज्यादा बेहतर है.


वेन्यू और नेक्सन दोनों गाड़ियों में कई फीचर्स कॉमन हैं, जो आजकल आम हैं. जिनके गाड़ियों में मिलने की उम्मीद की जाती है. इन फीचर्स में सिंगल पेन सनरूफ, क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, टचस्क्रीन और कनेक्टेड कार जैसी टेक्नोलॉजी शामिल है. नेक्सन की 10.25 इंच स्क्रीन (वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ) के मुकाबले, वेन्यू में 8 इंच की स्क्रीन मिलती है. दोनों एसयूवी में एक डिजिटल क्लस्टर है, लेकिन नेक्सन में पूरी तरह अडजस्टेबल लेआउट है.


जिन फीचर्स की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है, उनमें नेक्सन में दिया गया फ्रंट पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ एयर प्यूरीफायर, वेन्टिलेटेड सीटें शामिल हैं. वेन्यू में सिंपल रियर कैमरे के साथ बिल्ट-इन नेविगेशन भी है, लेकिन ड्राइवर के लिए इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल सीट और बेहतर क्वालिटी वाला साउंड सिस्टम शामिल है. इसमें नेक्सन की तरह एयर प्यूरीफायर भी है. इसके अलावा दोनों में ओटीए अपडेट के साथ कनेक्टेड कार टेक के साथ ही कूल्ड ग्लव बॉक्स जैसे फीचर्स भी हैं.


नेक्सन में 8-स्पीकर वाला प्रीमियम जेबीएल ऑडियो सिस्टम और 6 एयरबैग स्टैंडर्ड फीचर के रूप में मिलते हैं, इसके अलावा वेन्यू में ADAS लेवल 1 फीचर के साथ डैश कैम भी मौजूद है, जबकि इस रेंज में 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम के साथ 6 एयरबैग दिए हैं.


दोनों एसयूवी ड्राइव मोड के साथ टर्बो पेट्रोल ऑफर करती हैं, साथ ही दोनों में पैडल शिफ्टर्स के साथ डुअल क्लच ऑटोमैटिक भी उपलब्ध है.


इसलिए, दोनों ही एसयूवी शानदार फीचर्स से लैस हैं. लेकिन ये इस बात पर भी ज्यादा डिपेंड करता है, कि आपके पसंदीदा फीचर्स कौन से हैं. वेन्यू में 2-स्टेप रिक्लाइन और पावर एडजस्टमेंट जैसी ज्यादा कम्फर्टेबल फीचर्स मिलते हैं. जबकि नेक्सन में 360 डिग्री कैमरा और बड़ी स्क्रीन जैसी टेक्नोलॉजी पर ज्यादा ध्यान दिया गया है.


यह भी पढ़ें- Vehicle Suspension Care Tips: ये गलतियां ले डूबती हैं आपके गाड़ी के सस्पेंशन, ऐसे में काम आएंगे ये टिप्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI