Tata Nexon Facelift vs Maruti Suzuki Brezza: देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सबकॉम्पैक्ट SUVs में से एक टाटा नेक्सन को हाल ही में कंपनी ने अपडेट किया है. अपडेटेड नेक्सन को 8.10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. यह सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में एक अन्य अधिक बिकने वाली मारुति सुजुकी ब्रेज़ा के मुकाबले कई मामले आगे है. आइए जानते हैं दोनों में कौन कितना बेहतर है. 


डाइमेंशन


लंबाई के हिसाब से दोनों मॉडल एक-दूसरे के समान हैं. टाटा नेक्सन की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1804 mm, ऊंचाई 1620 एमएम, व्हीलबेस 2498, ग्राउंड क्लीयरेंस 208 mm है और इसमें  382 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. 


जबकि मारुति ब्रेज़ा की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1790 mm, ऊंचाई 1685 एमएम, व्हीलबेस 2500, ग्राउंड क्लीयरेंस 198 mm है और इसमें 328 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.



फीचर्स कंपेरिजन


नेक्सन और ब्रेज़ा दोनों में बहुत सारे नए फीचर्स मिलते हैं. जिसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के लिए वायरलेस कनेक्टिविटी, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमेटिक वेरिएंट के लिए पैडल शिफ्टर्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, कूल्ड ग्लोव बॉक्स समेत कई अन्य फीचर्स समान हैं. 


2023 टाटा नेक्सन में एयर प्यूरीफायर, मल्टीपल ड्राइव मोड, हाइट एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, बड़ा 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और ब्रेज़ा के मुकाबले पूरी तरह से डिजिटल 10.25-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मार्क्स हेड-अप डिस्प्ले और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. दूसरी ओर, ब्रेज़ा को अपडेट नेक्सन की तुलना में हेड-अप डिस्प्ले और एम्बिएंट लाइटिंग जैसी सुविधाओं का लाभ मिलता है. सुरक्षा के मामले में भी नेक्सन टायर प्रेशर मॉनिटर, फ्रंट पार्किंग सेंसर और कॉर्नरिंग हेडलैंप जैसे फीचर्स के साथ ब्रेज़ा से आगे है.


 


इंजन कंपेरिजन 


नेक्सॉन में ब्रेज़ा की तुलना में छोटा लेकिन अधिक पॉवरफुल टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है. इसमें टाटा मोटर्स अपने पेट्रोल इंजन के साथ चार गियरबॉक्स विकल्प पेश कर रही है,जिसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी और 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक शामिल हैं. 


जबकि ब्रेजा में एक 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है साथ ही इसमें सीएनजी का भी विकल्प मिलता है. जिसे 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर के साथ पेश किया गया है.


प्राइस कंपेरिजन


नई टाटा नेक्सन की एक्स-शोरूम कीमत 8.10 लाख रुपये से 13 लाख रुपये के बीच है. इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 8.29 लाख रुपये  से 14.14 लाख रुपये के बीच है.


यह भी पढ़ें :- अपनी इन कारों में फॉक्सवैगन के इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल करेगी महिंद्रा, कंपनी ने दी जानकारी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI