2023 Tata Nexon: घरेलू वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी तीन प्रमुख एसयूवी नेक्सन, हैरियर और सफारी का फेसलिफ्ट वर्जन लाने की तैयारी कर रही है. नेक्सन फेसलिफ्ट अगस्त 2023 में आएगी, जबकि अपडेटेड हैरियर और सफारी की भी इस साल के त्योहारी सीजन के करीब लॉन्चिंग होगी. कंपनी सभी मॉडल्स की टेस्टिंग कर रही है. नई 2023 नेक्सन फेसलिफ्ट में अधिक पॉवरफुल पेट्रोल इंजन के साथ कर्व एसयूवी से प्रेरित बहुत सारे कॉस्मेटिक परिवर्तन और फीचर्स मिलेंगे. 


इंटीरियर


नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में पियानो ब्लैक फिनिश के साथ कर्व कॉन्सेप्ट के समान एक नया फ्लैट-बॉटम, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और दोनों तरफ कंट्रोल बटन के साथ एक स्क्वायर हब सेक्शन होगा. सेंटर में एक बैकलिट लोगो मिलेगा. इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी के साथ बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक नया 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी कर्व कॉन्सेप्ट के समान होगा. नई नए नेक्सन के एचवीएसी कंसोल में एक इंटीग्रेटेड टच बेस्ड पैनल और दो टॉगल स्विच मिलेंगे. एक पेटेंट इमेज से पता चलता है कि इसमें टॉगल 360 डिग्री कैमरा, इको मॉडल, फ्रंट और रियर फॉग लैंप, टेल गेट रिलीज़, हज़ार्ड लाइट, ऑटो स्टार्ट/स्टॉप बटन और सेंट्रल लॉकिंग, एक्सप्रेस कूल फंक्शन और क्लाइमेट कंट्रोल फंक्शन मिलेंगे. यह पैडल शिफ्टर्स के साथ आने वाली कंपनी की पहली कार हो सकती है.


कर्व से प्रेरित डिज़ाइन अपडेट 


नई नेक्सन का पूरा डिजाइन और स्टाइल मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक शार्प होगा. इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के फ्रंट ग्रिल में निचले आधे हिस्से में डायमंड शेप्ड ट्विन ग्रिल डिजाइन और इसके ठीक ऊपर फुल-वाइड एलईडी लाइट बार भी मिलेगा, जो हेडलैम्प्स से जुड़ा होगा. नए डिजाइन के हेडलैम्प्स और अधिक सिंपल नोज के अलावा, साइड प्रोफाइल मौजूदा मॉडल के समान होगा. हाई ट्रिम्स में डायनेमिक टर्न सिग्नल मिल सकते हैं. साथ ही टेललैंप्स को भी अपडेट किया जाएगा, जो एलईडी लाइट बार से  जुड़ा होगा, जबकि रियर बंपर और टेलगेट का डिजाइन थोड़ा अलग होगा.


पावरट्रेन 


नई 2023 टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में एक नया 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है जो 125bhp की पॉवर और 225Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. यही इंजन कर्व एसयूवी में भी मिलेगा. जबकि मौजूदा मॉडल वाला 1.5L डीजल इंजन भी मिलता रहेगा.  


मारुति ब्रेजा से होगा मुकाबला


नई नेक्सन का मुकाबला, मारुति सुजुकी ब्रेजा से होगा जिसे कंपनी ने पिछले साल ही अपडेट किया गया था. इसमें एक 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है.


यह भी पढ़ें :- देखिए मारुति फ्रोंक्स और हुंडई एक्सटर का फुल कंपेरिजन, जानिए किसे खरीदना होगा बेहतर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI