2023 Tata Nexon: इस साल अगस्त 2023 तक टाटा नेक्सन का फेसलिफ्ट वर्जन बाजार में आ सकता है. इसकी कई स्पाई तस्वीरें देखी जा चुकी हैं. जिसमें एक नया फ्लैट-बॉटम टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा, जो कि टाटा कर्व कॉन्सेप्ट एसयूवी में देखने को मिला था. इसमें पियानो ब्लैक फिनिश और दोनों तरफ कंट्रोल बटन के साथ एक स्क्वायर हब सेक्शन देखने को मिला है. 2023 टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में इंटीग्रेटेड डिजिटल स्क्रीन या बैकलिट लोगो के साथ स्टीयरिंग व्हील देखने को मिल सकता है. 


मिलेंगे फीचर्स अपडेट 


इसमें बड़े अपडेट के तौर पर एक बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है, जिसमें एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी और एक नया 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नया सेंट्रल कंसोल भी मिलेगा. जिसमें एचवीएसी कंट्रोल के लिए एक टच पैनल और टॉगल स्विच मिलेगा.  नई नेक्सन फेसलिफ्ट में बिल्ट-इन एयर प्यूरीफायर, वेंटिलेटेड सीटें, सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा भी मिलेगा. नई नेक्सन में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम तकनीक मिलने की संभावना है. 


मिलेगा नया इंजन


नेक्सन फेसलिफ्ट में एक नया 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 125bhp पॉवर और 225Nm टॉर्क जेनरेट करेगा. नई नेक्सन प्री-फेसलिफ्ट वर्जन से ज्यादा पावरफुल और टॉर्क के साथ आएगी. साथ ही इसमें मौजूदा 1.5L डीजल इंजन के साथ भी मिलेगा, जो 115bhp की पावर और 260Nm का टार्क जेनरेट करता है. दोनों में 6-स्पीड मैनुअल और एक 6-स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलेगा.


किससे होगा मुकाबला


इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी की ब्रेजा एसयूवी से होगा, जिसमें एक 1.5 लीटर के सीरीज इंजन मिलता है. साथ ही यह कार ढेर सारे फीचर्स से भी मिलते हैं.


यह भी पढ़ें :- ओला, एथर और चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर करें 35 हजार रुपये की बचत, अपनाएं ये तरीका


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI