Tata Nexon: टाटा ने 6 साल में बना डालीं 5 लाख नेक्सन एसयूवी, जानें कौन सा वेरिएंट कब आया?
Tata Nexon rivals: टाटा नेक्सन से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, किआ सॉनेट, रेनॉ किगर और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी गाड़ियां शामिल हैं.
Tata Nexon Journey: टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी पॉपुलर एसयूवी टाटा नेक्सन के 5 लाख यूनिट्स को बनाने का सफर पूरा कर लिया. इस कार की लॉन्चिंग 2017 में सब 4-मीटर एसयूवी सेगमेंट में मौजूद गाड़ियों से मुकाबला करने के लिए की गई थी. लॉन्चिंग के बाद से इस कार को जबरदस्त मिला. वहीं ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए कंपनी ने इसे समय-समय पर अलग-अलग पावर ट्रेन के साथ पेश करती रही. आगे हम इस कार बारे में डिटेल में बताने जा रहे हैं.
नेक्सन 1.0
टाटा मोटर्स ने घरेलू बाजार में अपनी पहली जेनरेशन नेक्सन को 2017 में लॉन्च किया था. इस कार के कांसेप्ट वर्जन को ऑटो एक्सपो 2017 में पेश किया गया था. वहीं इसके प्रोडक्शन वर्जन ने कई ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने का काम किया. शुरुआत में इसे 7 वेरिएंट ओर दो इंजन विकल्प के साथ पेश किया गया था. जिसमें पहला 3 सिलिंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन, जिसका पावर आउटपुट 109hp और 170Nm और दूसरा 1.5l फोर-सिलिंडर डीजल रेवोट्रॉन इंजन जो 109hp की पावर और 260Nm का पीक टॉर्क देता है. इसे 6-स्पीड मेनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों ऑप्शन के साथ पेश किया गया था. बाद में इसमें सनरूफ फीचर भी जोड़ा दिया गया.
नेक्सन 2.0
2 साल के शानदार रेस्पोंस को देखते हुए टाटा मोटर्स ने इस कार को इंटीरियर और एक्सटेरियर अपडेट के साथ, इसके सेकंड जेनरेशन को 2020 में लॉन्च किया था. इसके हेडलाइट और टेल लाइट्स को मामूली बदलाव के साथ पेश किया गया था. इसके अलावा कंपनी ने इसे और विस्तार देते हुए इसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी ले आयी. जिसने इस कार को और खास बना दिया.
नेक्सन ईवी
टाटा मोटर्स ने 2020 की शुरुआत में इस कार की कीमत का एलान कर दिया था. जिसकी शुरुआती कीमत 14.99 लाख एक्स-शोरूम रखी गयी. इस इलेक्ट्रिक कार को 30.2 kWh बैटरी पैक और 300 किमी की ड्राइविंग रेज के दावे के साथ पेश किया गया था. ये इलेक्ट्रिक कार धीरे-धीरे टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी बन गयी.
नेक्सन ईवी मैक्स
नेक्सन ईवी को मिली जबरदस्त सफलता और इसकी ड्राइविंग की ज्यादा मांग के चलते, कंपनी ने 2022 में ईवी मैक्स को लॉन्च कर दिया. जिसमें 40.5 kWh का बैटरी पैक दिया गया, जिसकी ARAI सर्टिफाइड ड्राइविंग रेंज 453 किमी की है.
स्पेशल एडिशन
इसके 6 साल से ज्यादा की यात्रा के बाद नेक्सन को कुछ खास अवतार में भी देखा गया जिसमें डार्क एडिशन, काजीरंगा एडिशन और जेट एडिशन शामिल हैं. ताकि ग्राहकों को कुछ नया मिल सके. हालांकि कंपनी की ये स्ट्रैटिजी काम करती हुई दिख रही है.
इनसे होता है मुकाबला
टाटा नेक्सन से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, किआ सॉनेट, रेनॉ किगर और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी गाड़ियां शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Hybrid Cars: कुछ कारों को हाइब्रिड क्यों कहा जाता है, ऐसी गाड़ी खरीदने में नुकसान है या फायदा?