Tata Motors Best Selling Car: टाटा मोटर्स देश के लोगों भरोसा जीतने की कोशिश में लगातार सफल हो रही है. इसका ताजा उदाहरण कंपनी की पिछले महीने हुई कारों की संख्या है. सितंबर में कंपनी ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़कर 47,654 यूनिट्स कारों की सेल की है. इसके साथ ही कंपनी देश की सबसे ज्यादा कार निर्माताओं में तीसरे स्थान पर बनी हुई है. पिछले वर्ष सितंबर 2021 में टाटा मोटर्स ने कुल 25,730 यूनिट्स कारों की बिक्री की थी. जिसमें साल-दर-साल के आधार पर पिछले महीने कंपनी की सेल में 85% का इजाफा देखने को मिला है. टाटा मोटर्स की इस ग्रोथ में कंपनी की एक कार की बहुत बड़ी भूमिका है. तो चलिए जानते हैं कौन सी है वो कार. 


टाटा ने की नेक्सन की सबसे ज्यादा बिक्री


टाटा की एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी देश की सबसे बिक्री होने वाली कारों में से एक है. पिछले महीने कंपनी ने इस एसयूवी की 14,518 यूनिट्स की बिक्री की है. सितंबर महीने में नेक्सन दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. इससे ज्यादा सिर्फ मारूति की ब्रेज्जा की ही बिक्री हुई है. इस कार का भारतीय बाजार में सॉनेट, ब्रेजा, क्रेटा और वेन्यू जैसी कारों से मुकाबला होता है. 


टाटा नेक्सन की कीमत और इंजन 


इस कार में एक 1.2-L, तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन, जो 120 PS की पॉवर और 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. साथ ही दूसरा इंजन 1.5-L चार-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन है, जो 110 PS की पॉवर और 260 Nm का टॉर्क देता है. टाटा नेक्सॉन की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 7.60 लाख रुपये है. जबकि इसका टॉप स्पेक वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 14.08 लाख रुपये है. 


टाटा नेक्सन के फीचर्स


टाटा नेक्सॉन में ऑटो-डिमिंग IRVM, एयर क्वालिटी डिस्प्ले के साथ एक एयर प्यूरीफायर, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, क्रूज कंट्रोल, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले का सपोर्ट, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रेन-सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं.


यह भी पढ़ें :-


Car Comparison: महिंद्रा एक्सयूवी 300 टर्बोस्पोर्ट या हुंडई वेन्यू एन लाइन, जानें किसे खरीदना होगा बेस्ट 


Road Safety Tips: टू-व्हीलर का शौक है तो ये गलती पड़ेगी बहुत भारी, ऐसे दिखाएं थोड़ी समझदारी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI