Tata Nexon Second-Hand Car: भारत में टाटा मोटर्स की गाड़ियां सेफ्टी की गारंटी मानी जाती हैं. वहीं टाटा नेक्सन भारतीय ऑटोमेकर की मोस्ट पॉपुलर कार में से एक है. टाटा नेक्सन के टोटल 100 वेरिएंट्स मार्केट में मौजूद हैं. टाटा की इस कार को ग्लोबल NCAP की तरफ से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल है. इस कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स भी दिए गए हैं. टाटा नेक्सन की एक्स-शोरूम प्राइस 7.99 लाख रुपये से शुरू होकर 15.50 लाख रुपये तक जाती है.
सेकंड-हैंड कारों का बढ़ रहा क्रेज
आज के समय में लोगों का फोकस नई कार के साथ ही सेकंड-हैंड कार की तरफ भी जाता जा रहा है. लोग कई कारणों से सेकंड-हैंड कार खरीदना चाहते हैं. जिन लोगों के पास नई कार खरीदने का बजट नहीं है, लेकिन कार की जरूरत है, वो बेस्ट सेकंड-हैंड कार लेना चाहते हैं. वहीं जो लोग ड्राइविंग सीख रहे होते हैं या नए ड्राइवर बने होते हैं, वे भी शुरुआत में सेकंड-हैंड कार ही चलाना चाहते हैं.
टाटा नेक्सन की सेकंड-हैंड कार की कीमत
किसी भी सेकंड-हैंड कार की कीमत गाड़ी की कंडीशन और उसके वेरिएंट पर निर्भर करती है. सेकंड-हैंड कार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते हैं. ऑनलाइन सेकंड-हैंड कार खरीदने के लिए कई सोशल मीडया बेवसाइट हैं. कार ट्रेड पर टाटा नेक्सन के 2019 XZA प्लस डीजल वेरिएंट की कीमत 7.51 लाख रुपये है. वहीं इसके 2022 मॉडल की कीमत 10.90 लाख रुपये है. अगर आप यहां से टाटा नेक्सन के XM (S) वेरिएंट खरीदते हैं, इसकी कीमत 7.40 लाख रुपये है. टाटा नेक्सन XZ प्लस 2022 वेरिएंट का सेकंड-हैंड मॉडल 8.60 लाख रुपये में मिल रहा है.
कार्स 24 पर टाटा नेक्सन का XM मॉडल 7.28 लाख रुपये में मिल रहा है. इस गाड़ी के XMA डीजल वेरिएंट की कीमत 7.21 लाख रुपये है. टाटा नेक्सन की ये कार पेट्रोल वेरिएंट में 7.45 लाख रुपये में मिल रही है. नेक्सन के डार्क एडिशन सेकंड-हैंड मॉडल 10.34 लाख रुपये में मिल रहा है. समय के साथ इन गाड़ियों की कीमत में बदलाव देखने को मिल सकता है.
Tata Nexon की पावर
टाटा नेक्सन पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के ऑप्शन के साथ आती है. इस गाड़ी में 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन लगा है, जिससे 120 PS की पावर मिलती है. वहीं इस कार में 1.5-लीटर रेवोट्रॉन डीजल इंजनका ऑप्शन भी दिया गया है, जिससे 115 PS की पावर मिलती है.
टाटा नेक्सन के फीचर्स
टाटा नेक्सन में वॉयस असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ लगा है. इस गाड़ी में 26.03 सेंटीमीटर का फ्लोटिंग इंफोटनेमेंट सिस्टम दिया गया है. साथ ही 26.03 सेंटीमीटर का ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी लगा हुआ है. गाड़ी में कंफर्ट के लिए प्रीमियम वेंटिलेटेड सीट्स दी गई हैं. साथ ही वायरलेस चार्जर का फीचर भी मिलता है.
यह भी पढ़ें
700mm गहरे पानी में दौड़ सकती है ये एसयूवी, 3.6 करोड़ की इस Mercedes ने आते ही मचा दी धूम
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI