Best Selling SUV: पिछले महीने एक बार फिर से मारुति सुजुकी भारत में सबसे ज्यादा कार सेलिंग ब्रांड रही. इस दौरान कंपनी ने कुल 1,43,708 यूनिट्स कारों की बिक्री की है. इसके बाद हुंडई मोटर दूसरे पायदान पर और टाटा मोटर्स तीसरे स्थान पर बरकरार हैं. मई 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 में से 7 कारें मारुति सुजुकी की रही. अन्य तीन कारों में हुंडई क्रेटा, टाटा नेक्सन और पंच का स्थान रहा. लेकिन यदि एसयूवी सेगमेंट की बात करें तो हुंडई क्रेटा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. हालांकि इसने टाटा नेक्सन को बहुत मामूली अंतर से पीछे छोड़ा है. टाटा मोटर्स, क्रेटा के मुकाबले केवल 26 यूनिट्स की कम बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही.  


मई 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी 


मई 2023 में एसयूवी सेगमेंट में भारत में हुंडई क्रेटा की सबसे ज्यादा बिक्री हुई. इस दौरान कंपनी ने इस एसयूवी की 14,449 यूनिट्स की सेल की है. जबकि दुसरे स्थान पर रहने वाली टाटा नेक्सन की पिछले महीने 14,423 यूनिट्स की सेल हुई. दोनों कारों की बिक्री के बीच सिर्फ 26 यूनिट्स का ही फर्क है. इसके पहले टाटा नेक्सन पिछले कुछ महीनों से देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी थी. हालांकि मई 2023 में यह मामूली अंतर से पीछे रह गई. इसके बाद 13,398 यूनिट्स की बिक्री के साथ मारुति ब्रेजा तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही.  


कितनी है दोनों कारों की कीमत


हुंडई की मिड साइज एसयूवी क्रेटा की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 10.87 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 19.20 लाख रुपये है. वहीं टाटा की नेक्सन सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 7.80 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 14.50 लाख रुपये है. 


पिछले महीने इन कारों की हुई सबसे ज्यादा बिक्री


मई 2023 में टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों में 18,700 यूनिट्स के साथ मारुति सुजुकी बलेनो पहले स्थान पर, 17,300 यूनिट्स के साथ मारुति सुजुकी स्विफ्ट दूसरे स्थान पर, 16,300 यूनिट्स के साथ मारुति सुजुकी वैगनआर तीसरे, 14,449 यूनिट्स के साथ हुंडई क्रेटा चौथे, 14,423 यूनिट्स के साथ टाटा नेक्सन पांचवें, 13,398 यूनिट्स के साथ मारुति सुजुकी ब्रेज़ा छठवें, 12,800 यूनिट्स के साथ मारुति सुजुकी ईको सातवें, 11,300 यूनिट्स के साथ मारुति सुजुकी डिजायर आठवें, 11,100 यूनिट्स के साथ टाटा पंच नौवें और 10,500 यूनिट्स के साथ मारुति सुजुकी अर्टिगा दसवें स्थान पर रही.


यह भी पढ़ें :- महिंद्रा थार की खरीद पर कर सकते हैं 60 हजार रुपये तक की बचत, जानिए क्या है तरीका


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI