Tata Nexon Specifications: इस समय लोग नई कार खरीदते समय उसकी सेफ्टी पर अधिक ध्यान देते हैं. कार खरीदते समय अधिकतर लोग उसके लुक और फीचर्स के साथ साथ सेफ्टी रेटिंग को भी चेक करते हैं, जिससे उन्हें कार की मजबूती का पता चलता है. इस समय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी का सेगमेंट काफी तेज है, और लोग इस सेगमेंट की कारों को खूब पसंद कर रहे हैं. ऐसे में यदि आप भी एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसे मॉडल के बारे में जो ग्लोबल एनकैप की 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है और इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है. जी हां! हम बात कर रहे हैं टाटा नेक्सन की, तो चलिए जानते हैं क्या है इस एसयूवी की खासियत. 


इंजन


टाटा नेक्सन पांच सीटर लेआउट में आती है. इसमें एक 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है. जो 120 पीएस की पॉवर और 170 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. साथ ही इसमें एक 1.5 लीटर, 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन का भी विकल्प मिलता है, जो 115 पीएस पॉवर और 260 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों ही इंजन के साथ मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है.



कीमत 


टाटा नेक्सन एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 7.80 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि इसके टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 14.35 लाख रुपये है. जबकि इसके सीधे प्रतिद्वंदी मारुति ब्रेजा की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.29 लाख रुपये है. 


फीचर्स 


नेक्सन में एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, रियर पार्किंग सेंसर, सनरूफ, ऑटो एसी, रियर एसी वेंट्स, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रेन-सेंसिंग वाइपर, क्रूज कंट्रोल और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें 350 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है.


किससे होता है मुकाबला


इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा से होता है, जिसमें एक 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. साथ ही इसमें ढेर सारे फीचर्स भी मिलते हैं, लेकिन इसके नए मॉडल की सुरक्षा रेटिंग की जानकारी उपलब्ध नहीं है.


यह भी पढ़ें :- चाहिए दमदार माइलेज वाली कार, तो ये गाड़ी आपको नहीं करेगी निराश


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI