Tata Curvv vs Nexon vs Harrier Price Comparison: टाटा मोटर्स ने पिछले साल ही अपनी मोस्ट अवेटेड कार कर्व को लॉन्च किया था. कंपनी ने पहले मार्केट में इसके इलेक्ट्रिक मॉडल को बाजार में उतारा,  फिर इसके पेट्रोल-डीजल वेरिएंट ने मार्केट में एंट्री मारी. टाटा कर्व को 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया. आइए जानते हैं कि अगर मार्केट में मौजूद टाटा की दूसरी कारें नेक्सन और हैरियर की कीमतों से इसकी तुलना की जाए तो क्या टाटा कर्व आपके लिए परफेक्ट च्वॉइस रहेगी. 


इलेक्ट्रिक के साथ ही टाटा कर्व पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन के साथ भारतीय बाजार में मौजूद है. टाटा मोटर्स ने कर्व के पेट्रोल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9,99,990 रुपये रखी है. इसके अलावा टाटा कर्व के टॉप-एंड पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 14 लाख 69 हजार रुपये तक जाती है.


टाटा नेक्सन की कीमत से तुलना


टाटा नेक्सन से तुलना करने पर सामने आता है कि नेक्सन टर्बो पेट्रोल की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये है जबकि इसका टॉप-एंड पेट्रोल DCA वेरिएंट 15 लाख रुपये तक आता है. टाटा कर्व के DCA Revotron की शुरुआती कीमत 12.4 लाख रुपये तो वहीं डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल वेरिएंट 14 लाख रुपये और एंट्री लेवल DCA ऑटोमेटिक के लिए 16..49 लाख रुपये कीमत रखी गई है. 


टाटा कर्व के डीजल वेरिएंट की कीमत को 11,49,990 रुपये से शुरु किया गया है. इसके अलावा इसके टॉप-एंड डीजल वेरिएंट का प्राइस 17 लाख 69 हजार रुपये है. टाटा कर्व का DCA Diesel वेरिएंट 13 लाख 99 हजार रुपये से शुरू होता है जबकि टाटा नेक्सन का डीजल वेरिएंट 10 लाख रुपये से शुरू होता है तो वहीं टॉप-एंड डीजल वेरिएंट की कीमत 15 .8 लाख रुपये है. 


टाटा हैरियर से कर्व की तुलना


इसी के साथ अगर टाटा के हैरियर से कर्व की तुलना करें तो टाटा हैरियर सिर्फ डीजल में आती है और इसकी कीमत 15 लाख 49 हजार रुपये से शुरू होती है. इसके अलावा हैरियर डीजल कार के टॉप-एंड डीजल वेरिएंट की कीमत 26 लाख 44 हजार रुपये तक जाती है. अगर फीचर्स की बात की जाए तो टाटा कर्व की कार में नेक्सस से ज्यादा फीचर्स रखती है. कर्व आपको प्रीमियम कूप डिजाइन के साथ मिलती है.


टाटा मोटर्स की कर्व में 500 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है. इस कार में 208 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है. इस कार में एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है. टाटा कर्व में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स भी दिए गए हैं. टाटा कर्व के हाइपरियन GDi वेरिएंट में वॉयस असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ का फीचर दिया गया है. इस गाड़ी में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है


यह भी पढ़ें:-


360 डिग्री कैमरा के साथ 6 एयरबैग! 23 हजार रुपये की EMI पर लाएं Maruti की यह शानदार कार 


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI