SUV Comparison: अब जब नई सॉनेट भारत आ ही गई है, तो हम फटाफट एक कंपैरिजन कर लेते हैं. कि इंजन ऑप्शन के साथ-साथ फीचर्स के मामले में कौन सबसे बेहतर है और किसे खरीदना आपके लिए सही होगा. 


सबसे बड़ी कार 


SUV के मामले में सभी एसयूवी 4 मीटर सेगमेंट से नीचे आती हैं और तीनों की लंबाई 3995 mm है. चौड़ाई के मामले में, नेक्सन 1804 mm पर सबसे ज्यादा चौड़ी है, जबकि वेन्यू 1770 mm और सोनेट 1790 mm पर है. व्हीलबेस की बात करें तो, नेक्सन 2498 mm तो वेन्यू और सोनेट 2500 mm है. ग्राउंड क्लीयरेंस के लिहाज से नेक्सन 208 mm के साथ सबसे ऊपर है, जबकि सोनेट का 205 mm और वेन्यू का 195 mm है.


किस कार में सबसे अच्छे फीचर्स हैं?


तीनों SUVs में सनरूफ, क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक, एयर प्यूरीफायर जैसे कई फीचर्स मौजूद हैं. लेकिन कुछ अंतर के साथ, सोनेट और नेक्सन में वेन्टिलेटेड सीटें और 360 डिग्री कैमरा भी उपलब्ध है. जबकि सोनेट और वेन्यू में पावर्ड ड्राइवर सीट एडजस्टमेंट की पेशकश की गयी है. नेक्सन और सोनेट दोनों में 10.25 इंच की टचस्क्रीन है. जबकि वेन्यू में 8 इंच की टचस्क्रीन है नेक्सन और सोनेट में कॉन्फ़िगर करने के लिए डिजिटल डायल जबकि वेन्यू में सेमी डिजिटल है. सेफ्टी के मामले में नए फीचर्स के तौर पर ADAS सुर्ख़ियों में है, जिसकी पेशकश करने वाली पहली कार वेन्यू थी. हालांकि अब यह सोनेट में भी उपलब्ध है. वहीं दूसरी तरफ वेन्यू में 2-स्टेप रियर सीट रिक्लाइन दिया गया है. सभी कारों में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड फीचर है. 


पावरट्रेन ऑप्शन


नई नेक्सन को 1.2 L टर्बो पेट्रोल के साथ कंटिन्यू किया गया है, जो 6-स्पीड मैनुअल या डीसीटी या एएमटी के साथ 5-स्पीड मैनुअल के साथ ऑफर किया जाता है. इसके अलावा 1.5 लीटर डीजल भी है, जो एएमटी और 6-स्पीड मैनुअल के साथ आती है. वहीं सोनेट फेसलिफ्ट 1.2 लीटर पेट्रोल के साथ 5-स्पीड मैनुअल के साथ आती है, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल के साथ 1.5 लीटर डीजल भी है. जबकि टर्बो पेट्रोल और डीजल के लिए 6-स्पीड iMT भी है. ऑटोमेटिक की बात करें तो, टर्बो पेट्रोल में DCT ऑटोमैटिक है. जबकि डीजल में टॉर्क कनवर्टर ऑटो है. वहीं वेन्यू में 5-स्पीड मैनुअल के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल भी है, जबकि टर्बो पेट्रोल में या तो 6-स्पीड मैनुअल या डीसीटी और डीजल में केवल 6-स्पीड मैनुअल है.


कीमतें


सोनेट फेसलिफ्ट की कीमतें सामने नहीं आई हैं, लेकिन मौजूदा सोनेट की कीमतें 7.7 लाख रुपए से 14.8 लाख रुपए हैं. हमें उम्मीद है, इसमें थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. वहीं नेक्सन की कीमत 8 से 15.10 लाख रुपये के बीच और वेन्यू की कीमत 7.8 लाख रुपए से 13.4 लाख रुपए के बीच आती है.


यह भी पढ़ें- Year Ender 2023: इस साल भारत में लॉन्च हुई ये शानदार मोटरसाइकिलें, सभी हैं एक से बढ़कर एक!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI