Nexon vs Fronx vs Kiger vs Magnite: टाटा मोटर्स ने हाल ही में 2023 टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को देश में लॉन्च किया है. इस एसयूवी के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. इस कार का मुकाबला बाजार में रेनॉल्ट काइगर, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स और निसान मैग्नाइट से होता है. तो चलिए जानते इन सभी में कौन किस मामले में बेहतर है.
डाइमेंशन कंपेरिजन
टाटा नेक्सन की लंबाई 3995 मिमी, चौड़ाई 1804 मिमी, ऊंचाई 1620 मिमी, व्हीलबेस 2498 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 208 मिमी और बूट स्पेस 382 लीटर का है.
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की लंबाई 3995 मिमी, चौड़ाई 1765 मिमी, ऊंचाई 1550 मिमी, व्हीलबेस 2520 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 190 मिमी और बूट स्पेस 308 लीटर का है.
रेनॉल्ट काइगर की लंबाई 3991 मिमी, चौड़ाई 1750 मिमी, ऊंचाई 1605 मिमी, व्हीलबेस 2500 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 205 मिमी और बूट स्पेस 405 लीटर का है.
निसान मैग्नाइट की लंबाई 3995 मिमी, चौड़ाई 1758 मिमी, ऊंचाई 1572 मिमी, व्हीलबेस 2500 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 205 मिमी और बूट स्पेस 336 लीटर का है.
पावरट्रेन
2023 टाटा नेक्सन में एक 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और एक 1.5 लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है, जिसमें क्रमशः 118hp/170 nm और 113hp/260 nm का आऊटपुट मिलता है. इसमें 5MT, 6MT, 6AMT और 7DCT ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में 1.2 लीटर 4-सिलेंडर एनए पेट्रोल, 1.2 लीटर 4-सिलेंडर एनए पेट्रोल सीएनजी के साथ और 1.0L 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है, जो क्रमशः 89 एचपी, 76 एचपी और 99 एचपी की पॉवर जेनरेट करते हैं. इसमें 5MT, 5AMT और 6 AT ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.
रेनॉल्ट काइगर में 1.0L 3-सिलेंडर NA पेट्रोल और 1.0L 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है, जो क्रमशः 71hp/96nm और 99hp/160nm का आऊटपुट जेनरेट करता है. इसमें 5MT, 5AMT और सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. निसान मैग्नाइट का भी पावरट्रेन रेनॉल्ट किगर के बिल्कुल समान है.
प्राइस कंपेरिजन
टाटा नेक्सन की एक्स शोरूम कीमत 8.1 लाख रुपये से 13.50 लाख रुपये के बीच है.
निसान मैग्नाइट की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से 11.02 लाख रुपये के बीच है.
रेनॉल्ट काइगर की एक्स शोरूम कीमत 6.50 लाख रुपये से 11.23 लाख रुपये के बीच है.
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की एक्स शोरूम कीमत 7.46 लाख रुपये से शुरू होती है, जो टॉप मॉडल के लिए 13.13 लाख रुपये तक जाती है.
यह भी पढ़ें :- महिंद्रा XUV.e8 में दिखी नई टाटा नेक्सन जैसी स्टीयरिंग व्हील, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI