Discounts on Cars: इस महीने टाटा ने अपनी गाड़ियों पर तगड़े डिस्काउंट की पेशकश कर रही है, जिसमें कुछ सेलेक्टिव मॉडल्स पर 50,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर का लाभ लिया जा सकता है. कंपनी की तरफ से किस कार पर कितना डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है, आगे हम इसकी जानकारी देने जा रहे हैं.
टाटा अपनी टॉप एंट्री लेवल कार टियागो पर कुल 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है, जिसमें 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर कर रही है.
वहीं अगर आप इस कार का सीएनजी वेरिएंट खरीदना चाहते हैं, तो इस पर कंपनी 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. जिसमें 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है.
टाटा अपनी अल्ट्रोज के पेट्रोल वेरिएंट पर भी 23,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है, जिसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है.
वहीं इसके डीजल वेरिएंट पर कंपनी 28,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है, जिसमें 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी शामिल है.
कंपनी अपनी सेडान कार टिगोर के पेट्रोल वेरिएंट पर भी 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. जिसमें 20,000 तक का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है.
वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट पर कंपनी इस महीने 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है, जिसमें 35,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है.
वहीं अपनी पॉपुलर एसयूवी नेक्सन पर कंपनी 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर कर रही है.
इसके अलावा टाटा हैरियर और सफारी पर कंपनी की तरफ से 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. जबकि टाटा पंच, टियागो इलेक्ट्रिक कार और नेक्सन इलेक्ट्रिक कार पर इस महीने कंपनी कोई डिस्काउंट ऑफर नहीं है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI