Car Sales Report March 2024: एसयूवी कारें भारतीय सड़कों पर अपना दबदबा स्थापित कर रही हैं, और हैचबैक अब सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सेगमेंट से बाहर हो गई हैं. कुछ साल पहले, भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में हैचबैक हुआ करती थीं, लेकिन अब बाजार का ट्रेंड एसयूवी की ओर बढ़ गया है, जिसकी डिमांड बहुत ज्यादा है. हालांकि, टाटा पंच और हुंडई क्रेटा; दोनों ही छोटी कारों की तुलना में महंगी हैं, लेकिन इन दोनों ने सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के रेस में पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है, जबकि वैगन आर अब तीसरे स्थान पर है. 


एसयूवी की ओर रुख कर रहे हैं खरीदार


एसयूवी के लिए बढ़ते ट्रेंड और कार खरीदारों के बदलते रुख को इसका कारण माना जा सकता है. साथ ही एसयूवी बनाम हैचबैक या सेडान के फ़ायदों के साथ-साथ प्राइस भी ग्राहकों के लिए महत्वपूर्ण है. मार्च में टाटा पंच की 17,457 यूनिट्स बिकीं, जबकि हुंडई क्रेटा की 16,458 यूनिट्स बिकीं. 10 लाख रुपये से ज्यादा की कीमत वाली एसयूवी क्रेटा से पता चलता है कि खरीददार एक बड़ी एसयूवी के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने को तैयार है, जिसमें कई इंजन ऑप्शंस के साथ ज्यादा फीचर्स हों, जो क्रेटा के सक्सेस होने के पीछे बड़ा कारण है. 


SUVs ने हासिल किया पहला स्थान 


हालांकि मारुति वैगन आर, बलेनो, स्विफ्ट जैसी हैचबैक की बिक्री की संख्या मजबूत बनी हुई है, एसयूवी का क्रेज उनकी बिक्री की संख्याओं से पता चलता है. सिर्फ पंच या क्रेटा ही नहीं, बल्कि स्कॉर्पियो की भी 15,151 यूनिट्स बिकीं, ब्रेज़ा की 14,614 यूनिट्स बिकीं और नेक्सन की 14,058 यूनिट्स बिकीं. पिछले एक साल में एसयूवी ने लगातार सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में छोटी कारों को टक्कर दी है, लेकिन इस बार एसयूवी ने पहले और दूसरे स्थान के लिए हैचबैक को पीछे छोड़ दिया है.


यह भी पढ़ें -


Mahindra XUV 3XO: 29 अप्रैल को आ रही है नई महिंद्रा XUV 3XO एसयूवी, बुकिंग हुई स्टार्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI