टाटा पंच और नेक्सन ईवी देश की सबसे सेफ इलेक्ट्रिक कार; भारत-NCAP क्रैश टेस्ट मिली 5-स्टार रेटिंग
पंच ईवी 25kWh और 35kWh बैटरी पैक सहित दो बैटरी पैक के ऑप्शन के साथ आती है जिसमें 315/421 किमी की रेंज मिलती है. नेक्सन ईवी लॉन्ग रेंज और मिड रेंज वर्जन में आती है.
Bharat NCAP Crash Test Rating: टाटा मोटर्स की दो ईवी ने भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग प्राप्त की है. नेक्सन ईवी और हाल ही में लॉन्च की गई पंच ईवी दोनों ने BNCAP की टेस्टिंग में पहली ईवी होने के साथ ही शीर्ष अंक प्राप्त किए हैं. पंच ईवी ने एडल्ट ऑक्यूपेंसी के लिए 32 में से 31.46 अंक और चाइल्ड ऑक्यूपेंसी क्रैश टेस्ट के लिए 49 में से 45 अंक प्राप्त किए हैं. पंच ईवी, नेक्सन ईवी सहित अन्य टाटा मोटर्स की कारों की तुलना में अधिक अंक प्राप्त करके BNCAP से प्राप्त सर्वोच्च रेटिंग वाली कार है. इस सबसे छोटी इलेक्ट्रिक टाटा एसयूवी में नया एक्टिव ईवी आर्किटेक्चर और 6 एयरबैग स्टैंडर्ड रूप में मिलते हैं, साथ ही इसमें तीन पॉइंट सीट बेल्ट, ईएससी और आइसोफिक्स जैसी अन्य सुविधाएं भी हैं.
कैसा रहा नेक्सन ईवी का स्कोर?
नेक्सन ईवी की बात करें तो इसे भी 5 स्टार रेटिंग मिली है, लेकिन पंच ईवी की तुलना में इसे थोड़ा कम अंक मिले हैं. नेक्सन ईवी ने वयस्क यात्रियों की सुरक्षा के लिए 32 में से 29.86 अंक और बच्चों की सुरक्षा के लिए 23.95 अंक प्राप्त किए. हाल ही में भारत एनसीएपी ने अपने लेटेस्ट प्रोटोकॉल के आधार पर ग्लोबल एनसीएपी को पीछे छोड़ दिया. इसलिए, किसी कार को 3 स्टार स्कोर करने के लिए उसमें ईएससी होना चाहिए. पंच ईवी टाटा की पहली ईवी है जिसने एक नया आर्किटेक्चर पेश किया है, जो फ्रंक जैसी सुविधाओं के साथ-साथ कम्पनी के भविष्य के मॉडलों के लिए भी इस्तेमाल होगा.
कैसी है पंच ईवी?
पंच ईवी 25kWh और 35kWh बैटरी पैक सहित दो बैटरी पैक के ऑप्शन के साथ आती है जिसमें 315/421 किमी की रेंज मिलती है. नेक्सन ईवी लॉन्ग रेंज और मिड रेंज वर्जन में आती है. जबकि ये दोनों ईवी BNCAP में टेस्ट की जाने वाली पहली कारें हैं, भविष्य में और भी कारें आने वाली हैं क्योंकि अन्य ब्रांड भी इस टेस्टिंग के लिए अपनी कारें भेज रहे हैं.
यह भी पढ़ें -