Tata Punch Electric SUV: टाटा पंच ईवी टाटा मोटर्स की ओर से अगला बड़ा लॉन्च होने वाला है. यह ईवी भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध सबसे किफायती इलेक्ट्रिक एसयूवी के रूप में उपलब्ध होगी. टाटा मोटर्स इसे अपने पोर्टफोलियो में नेक्सन ईवी से नीचे रखेगी. पंच ईवी दो बैटरी पैक साइज में आएगी, जिसमें मिड रेंज और लॉन्ग रेंज शामिल है.


रेंज और बैटरी पैक


लॉन्ग रेंज पंच ईवी में 30kWh बैटरी पैक सेटअप के साथ प्रति चार्ज 325 किमी की रेंज मिलने की उम्मीद है. पंच ईवी टियागो ईवी और टिगोर ईवी का एक एसयूवी विकल्प होगा. मिड रेंज में थोड़ी कम रेंज मिलेगी. इसमें 125bhp से अधिक पॉवर मिलने की उम्मीद है.


 


डिजाइन और फीचर्स 


पंच ईवी, नेक्सन ईवी की तुलना में ज्यादा प्रीमियम होगी, जिसमें कई स्टाइलिंग बदलाव होंगे. इनमें ईवी स्पेसिफिक ग्रिल के साथ-साथ एयरो इंसर्ट वाले पहिये और कनेक्टेड लाइट बार के साथ नेक्सन ईवी जैसे एलईडी हेडलैंप शामिल होंगे. इसमें अधिक फीचर्स के साथ पेट्रोल पंच की तुलना में बड़ा टचस्क्रीन भी मिलेगा, जबकि इसमें इल्यूमिनेटेड लोगो के साथ नया स्टीयरिंग व्हील भी मिल सकता है. उम्मीद है कि पंच ईवी में सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग और कनेक्टेड कार तकनीक जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा यह पहली टाटा ईवी होगी जिसमें चार्जिंग पोर्ट को सामने की ओर रखा जाएगा.



कम हो सकती है कीमत?


प्राइस की बात करें तो पंच ईवी को नेक्सन ईवी के नीचे लेकिन टिगोर/टियागो ईवी के ऊपर रखा जाएगा. हालांकि इसके एक अग्रेसिव प्राइस प्वाइंट पर आने की उम्मीद है. टाटा मोटर्स पहले से ही 25 लाख रुपये से कम कीमत वाले अपने कई मॉडल्स के साथ ईवी सेगमेंट में अग्रणी है और यह माइक्रो एसयूवी ईवी इसकी बिक्री संख्या को और बढ़ाएगी, क्योंकि अधिकतर खरीदार ज्यादा किफायती ईवी का विकल्प चुनने की कोशिश करते हैं. लॉन्च होने के बाद कीमत के लिहाज से इसका मुकाबला सिट्रोएन ई सी3 ईवी से हो सकता है. जिसमें प्रति चार्ज 320 किलोमीटर की रेंज मिलती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 11.61 लाख रुपये से शुरू होती है.


यह भी पढ़ें :- स्मार्टफोन के बाद अब इलेक्ट्रिक कार ला रही है Xiaomi, पेश की अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI