Tata Punch EV Finance Details: भारत में इलेक्ट्रिक कारों की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है, जिसके कारण बहुत सी कार कंपनियां इस सेगमेंट में एंट्री कर रही हैं. इस सेगमेंट में सबसे हालिया लॉन्च टाटा पंच ईवी है. यह कई वेरिएंट्स में उपलब्ध है. आप भी यदि एक टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं तो पहले आपको इसके बारे में फाइनेंस समेत सभी डिटेल्स के बारे में ठीक से जान लेना चाहिए. 


कितनी है कीमत


अगर बात करें टाटा पंच ईवी के बेस मॉडल स्मार्ट वेरिएंट की कीमत की, तो यह दिल्ली में 10,98,999 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है, जिसकी ऑन रोड कीमत 11,54,168 रुपये हो जाती है. 


टाटा पंच इलेक्ट्रिक फाइनेंस प्लान


यदि आप टाटा पंच ईवी को कैश पेमेंट मोड से खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास एकमुश्त 11.58 लाख रुपये होना चाहिए. लेकिन यदि इसके लिए एकमुश्त भुगतान नहीं करना चाहते हैं तो आप केवल एक लाख रुपये का डाउन पेमेंट करके भी इस गाड़ी को फाइनेंस करा सकते हैं. 


ऑनलाइन कार फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के अनुसार, यदि आप 1 लाख रुपये देकर इस ईवी को फाइनेंस करवाते हैं, तो आपको बाकी बचे 10,54,168 रुपये के लिए बैंक से लोन जारी करवाना होगा. जिसपर बैंक आमतौर पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से इंट्रेस्ट लेते हैं. 


एक बार बैंक से लोन पास होने के बाद आपको 1 लाख रुपये का डाउन पेमेंट भुगतान करना होगा, जिसके बाद अगले 60 महीनों तक प्रति माह आपको 22,294 रुपये की ईएमआई  देनी होगी. 


यह तो रही फाइनेंस प्लान की डिटेल, लेकिन आपको इस गाड़ी को खरीदने से पहले इसकी ड्राइविंग रेंज, बैटरी पैक, चार्जिंग से जुड़ी अन्य जानकारियों को भी जान लेना चाहिए.


बैटरी पैक और चार्जिंग


टाटा मोटर्स की पंच ईवी में पावर के लिए 25 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी दावा है कि एसी चार्जर से इस बैटरी पैक को 3.6 घंटे में 10 से 100 प्रतिशत तक और डीसी फास्ट चार्जर से इसे 56 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।


ड्राइविंग रेंज और स्पीड


टाटा मोटर्स का कहना है कि एक फुल चार्ज पर पंच ईवी 315 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज प्रदान कर सकती है. साथ ही यह 140 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम रफ़्तार से चल सकती है. कंपनी के अनुसार पंच ईवी को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल करने में 9.5 सेकंड का समय लगता है.


यह भी पढ़ें -


Rolls Royce: अब करोड़ों की इस लग्जरी कार से चोरों का पीछा करेगी Miami Police, लोगों के रिएक्शन वायरल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI