Tata Punch EV: टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई टाटा पंच ईवी, इन खूबियों से होगी लैस
Tata Punch EV Rival: इस कार का मुकाबला सिट्रोएन ई सी3 से हो सकता है, जिसमें 320 km तक की रेंज मिलती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 11.50 लाख रुपये से शुरू होती है.
![Tata Punch EV: टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई टाटा पंच ईवी, इन खूबियों से होगी लैस Tata Punch EV The EV version of Tata Punch is spotted first time during testing Tata Punch EV: टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई टाटा पंच ईवी, इन खूबियों से होगी लैस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/13/f45a9a6bce9ea5b1bf539dff83bebf6a1683998416074456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tata Punch: हाल ही में टाटा पंच ईवी को पहली बार स्पॉट किया गया है. टेस्टिंग के दौरान देखी गई इस ईवी को देखकर पता चलता है कि इस कार में इसके आईसीई वर्जन की तुलना में कुछ नए फीचर्स दिए गए हैं. आइए जानते हैं टाटा पंच ईवी के बारे में पूरी जानकारी.
टाटा पंच ईवी डिजाइन
टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई टाटा पंच ईवी मॉडल बाहर से दिखने में पेट्रोल से चलने वाली पंच जैसी ही दिखती है. हालाँकि इसमें रियर डिस्क ब्रेक जैसी नई खासियत देखने को मिली है, जो इसके ICE मॉडल में भी जल्द ही दिया जा सकता है. हालांकि इसमें कोई चार्जिंग पोर्ट नजर नहीं आया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसमें भी टाटा के अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों की तरह ही फ्यूल लिड में चार्जिंग पोर्ट मिलेगा. टाटा पंच ALFA प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसे ICE सेट-अप से इलेक्ट्रिक लेआउट में स्विच करने के लिए अधिक अपग्रेड करने की जरूरत नहीं है.
टाटा पंच ईवी इंटीरियर
फिलहाल इसके इंटीरियर की केवल एक ही तस्वीर उपलब्ध है, लेकिन इससे पता चलता है कि पंच ईवी में नेक्सन ईवी मैक्स जैसा इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ड्राइव सिलेक्टर मिलेगा. साथ ही इसमें ICE वर्जन के समान 7-इंच टचस्क्रीन भी मिलेगी. कंपनी अपनी नेक्सन ईवी मैक्स डार्क एडिशन में साथ जारी है, Tata बाद के चरण में नई 10.25-इंच टचस्क्रीन दे सकती है.
पावरट्रेन
इसमें टाटा के जिपट्रॉन पावरट्रेन का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें एक लिक्विड कूल्ड बैटरी के साथ परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर मिलता है. इसमें फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है. इसमें टाटा टिगोर ईवी के समान पावरट्रेन मिल सकता है, लेकिन इसमें बैटरी साइज अलग हो सकता है.
कब होगी लॉन्च
टाटा पंच ईवी का प्रोडक्शन इस साल जून तक शुरू होने की उम्मीद है और इसे त्योहारी सीजन के बाद अक्टूबर के आसपास लॉन्च किया जा सकता है. पंच ईवी की कीमत 9.5 लाख से 10.5 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है.
सिट्रोएन ई सी3 से होगा मुकाबला
इस कार का मुकाबला सिट्रोएन ई सी3 से हो सकता है, जिसमें 320 km तक की रेंज मिलती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 11.50 लाख रुपये से शुरू होती है.
यह भी पढ़े :- टाटा की इस कार के पीछे हाथ धोकर पड़े हैं ग्राहक, खरीद डालीं 2 लाख से ज्यादा गाड़ियां
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)