Tata Punch Facelift Launch Soon: टाटा पंच भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन चुकी है. इस सफलता को देखते हुए, टाटा मोटर्स जल्द ही पंच का फेसलिफ्ट मॉडल बाजार में लॉन्च करने वाली है. टाटा मोटर्स ने पहले कहा था कि पंच फेसलिफ्ट 2025 में आएगी, लेकिन अब इसे कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया जा सकता है.
नई डिजाइन और फीचर्स
टाटा पंच फेसलिफ्ट को नए लुक के साथ पेश किया जाएगा. इसमें पंच ईवी से जुड़े भी कुछ डिजाइन एलीमेंट्स शामिल होंगे, जैसा कि नेक्सन और नेक्सन ईवी में भी देखा गया है. नई पंच में नए एलईडी DRLs, नई हेडलाइट्स और नया बंपर देखने को मिल सकता है. इसके अंदर नए अपहोल्स्ट्रे और डैशबोर्ड के लिए नए कलर वेरीएंट्स भी हो सकते है.
टाटा पंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम
टाटा पंच फेसलिफ्ट में नई सुविधाओं को शामिल किया जा सकता है. इसमें एक बड़ा 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिल सकती है, जिसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा, वायरलेस चार्जिंग पैड और सी-टाइप फास्ट चार्जिंग पोर्ट्स भी उपलब्ध होंगे. नई डिजाइन में सेंटर कंसोल और रियर AC वेंट्स भी लगे मिल सकते हैं.
वेरिएंट्स की नई लाइनअप
पंच फेसलिफ्ट के वेरिएंट्स में भी बदलाव किया जाएगा. पुराने वेरिएंट्स जैसे प्योर रिदम, सनरूफ और क्रिएटिव फ्लैगशिप अब नहीं मिलेंगे. इनकी जगह नए वेरिएंट्स - प्योर (O), एडवेंचर एस, और एडवेंचर+ एस आएंगे. इसके अलावा, मौजूदा वेरिएंट्स के फीचर्स भी बदले जा सकते हैं.
Punch के इंजन में होगा बदलाव?
टाट पंच फेसलिफ्ट में कोई मैकेनिकल चेंज नहीं होने वाला है. इसमें वही 1.2-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 86hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन होगा. मार्केट में मौजूद पंच की तरह ही फेसलिफ्ट मॉडल में सीएनजी वेरिएंट भी उपलब्ध होगा और सीएनजी के साथ एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी हो सकता है.
Punch Facelift की राइवल गाड़ियां
टाटा पंच फेसलिफ्ट का मुकाबला हुंडई एक्सटर, सिट्रोएन C3 और निसान मैग्नाइट के निचले वेरिएंट्स और रेनो काइगर से होगा. टाटा पंच फेसलिफ्ट के साथ बाजार में एक नया मॉडल देखने को मिल सकता है. इस समय भारतीय बाजार में टाटा पंच की एक्स-शोरूम प्राइस 6,12,900 रुपये से शुरू है और इस कार की कीमत 10.20 लाख रुपये तक जाती है.
ये भी पढ़ें :
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI