Tata punch iCNG Spotted: सड़क पर फर्राटा भरता दिखा टाटा पंच का सीएनजी वेरिएंट, हुंडई एक्सटर से हो सकते हैं दो-दो हाथ
लॉन्च होने के बाद टाटा पंच आईसीएनजी मुकाबला हुंडई एक्सटर से होगा, जिसकी लॉन्चिंग 10 जुलाई को होने वाली है. एक्सटर अपने सेगमेंट की पहली एसयूवी होगी, जिसे फैक्ट्री फिटेड सीएनजी के साथ पेश किया जायेगा.
![Tata punch iCNG Spotted: सड़क पर फर्राटा भरता दिखा टाटा पंच का सीएनजी वेरिएंट, हुंडई एक्सटर से हो सकते हैं दो-दो हाथ Tata punch icng spotted while testing is going on know what features can be expected Tata punch iCNG Spotted: सड़क पर फर्राटा भरता दिखा टाटा पंच का सीएनजी वेरिएंट, हुंडई एक्सटर से हो सकते हैं दो-दो हाथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/21/f06ddc909022d523cf358f47e49565b41687286870379551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Upcoming Tata Punch iCNG: टाटा मोटर्स बड़ी तेजी के साथ अपना सीएनजी पोर्टफोलियो मजबूत कर रही है और जल्द ही टाटा पंच आईसीएनजी की लॉन्चिंग देखने को मिल सकती है. हाल ही में इस कार का एक टेस्ट मॉड्यूल टेस्टिंग के दौरान मुंबई-पुणे हाईवे पर देखा गया, जिसे कवर नहीं किया गया था.
इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के सीएनजी वेरिएंट से पर्दा इसी साल देश में जनवरी में हुए ऑटो एक्सपो में हटा दिया गया था. साथ में टाटा की अल्ट्राज सीएनजी भी थी, जिसे कुछ समय पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. टाटा पंच आईसीएनजी कंपनी की चौथी पेशकश होगी, जिसे फैक्ट्री फिटेड सीएनजी के साथ पेश किया जायेगा.
स्पॉट हुआ टेस्ट मॉड्यूल वाइट कलर में था, जिसके टेल गेट पर आईसीएनजी का बैजलगा हुआ था जिसे टेप से कवर किया गया था. इसके अलावा फोटो में स्पेयर व्हील को भी देखा जा सकता है, जोकि कार नीचे सेट किया गया है. जिससे यह कन्फर्म होता है कि इसे भी ड्यूल सिलिंडर टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जायेगा. जोकि इस सेगमेंट में पहली एसयूवी होगी.
कंपनी ने हाल ही में अपनी आईसीएनजी टाटा अल्ट्राज को ड्यूल सिलिंडर सेटअप के साथ पेश किया है, वो भी काफी प्रैक्टिकल और अच्छे बूट स्पेस के साथ है. टाटा पंच में भी वही सेम सेटअप देखने को मिलेगा.
वहीं इसमें मिलने वाले इंजन की बात करें तो, इसमें 1.2l थ्री-सिलिंडर वाला इंजन जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है. ये इंजन 86hp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. इसके अलावा इस कार को डायरेक्ट सीएनजी पर भी स्टार्ट किया जा सकेगा. ये ऑप्शन फिलहाल इससे मुकाबला करने वाली किसी भी गाड़ी में मौजूद नहीं है.
इसके अलावा इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर को इसके पेट्रोल वेरिएंट की तरह ही सामान रखा जायेगा. इसके लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला हुंडई एक्सटर से होगा, जिसकी लॉन्चिंग 10 जुलाई को होने वाली है.
एक्सटर अपने सेगमेंट की पहली एसयूवी होगी, जिसे फैक्ट्री फिटेड सीएनजी के साथ पेश किया जायेगा. हालांकि टाटा पंच की टेस्टिंग भी जारी है, जोकि जल्द ही कड़ा मुकाबला देगी.
यह भी पढ़ें :- प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में इंट्री करेगी हीरो मोटोकॉर्प, लाएगी 4 नए मॉडल्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)