Tata Motors ने अपनी मोस्ट अवेटेड माइक्रो एसयूवी Tata Punch को पेश कर दिया है. आप इसे 21,000 रुपये देकर बुक कर सकते हैं. हालांकि अभी भी कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. माना जा रहा है कि 20 अक्टूबर को इसकी प्राइस रिवील की जाएगी. साथ ही इसी दिन से कार की डिलीवरी भी दी जा सकती है. इससे पहले ही इसकी कीमत को लेकर कई तरह की रिपोर्ट्स सामने आई हैं. आइए जानते हैं इसे कंपनी कितनी कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है. साथ ही इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं.  


इंटीरियर
इंटीरियर भी अलग दिख रहा है जबकि कुछ डिटेल अल्ट्रोज़ के साथ शेयर किए गए हैं और यह आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि यह प्रीमियम हैचबैक के साथ भी अपना प्लेटफॉर्म साझा करता है. पंच में समान टचस्क्रीन के साथ-साथ पार्ट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 90 डिग्री डोर ओपनिंग फीचर है. इसमें फीचर्स की एक लंबी लिस्ट है. इस माइक्रो एसयूवी में क्लाइमेट कट्रोल, स्टीयरिंग कंट्रोल, 16-इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं. 


फीचर्स 
Tata Punch में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे टाटा अल्ट्रॉज और टाटा सफारी जैसे कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसके अलावा इस माइक्रो एसयूवी में फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रैक्टैंग्यूलर AC वेंट, क्रोम इनसाइड डोर हैंडल, पावर विंडो, पावर-एडजस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM's), मैनुअल-डिमिंग IRVM और एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील (मल्टी-फंक्शन), ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, iRA कनेक्टेड कार टेक जैसे लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं. 


इंजन
Tata Punch में एक ही इंजन ऑप्शन दिया गया है, जो 1.2 लीटर, नेचुरली एस्पिरेटेड, थ्री-सिलेंडर, रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन है. ये 6,000rpm पर 85bhp की पावर और 3,300rpm पर 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसे 5 स्पीड मैनुअल या AMT ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. 


कीमत 
Tata Punch कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत पांच लाख रुपये से कम हो सकती है. टाटा के हर मॉडल की तरह ये भी XE, XM, XT, XT (A), XZ, XZ (O), XZ (A) वेरिएंट में आएगी. AMT वेरिएंट की कीमत सिर्फ आठ लाख रुपये के पार होने की उम्मीद है. इन अपेक्षित कीमतों के साथ पंच ने मारुति इग्निस या एस-प्रेसो की पसंद के ऊपर माइक्रो एसयूवी का अपना सेगमेंट बनाया है. 


ये भी पढ़ें


Sunroof Cars: सनरूफ कार खरीदने का है प्लान, तो पहले जान लें ये जरूरी बातें


बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की गाड़ी चलाने वाले हो जाएं अलर्ट! अब देना होगा 5 हजार रुपये जुर्माना


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI