Tata Punch Sales: देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक ब्रेजा एसयूवी को इसी साल फेसलिफ्ट अपडेट दिया है. लॉन्चिंग के बाद इसकी शुरू में इसकी बिक्री तो खूब हुई, लेकिन बाद में इसकी बिक्री कम होने लगी है. पिछ्ले महीने देश की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में ब्रेजा आखिरी स्थान पर थी. लेकिन इस कार को बाजार में टाटा की पंच तगड़ी टक्कर देती है और लॉन्च के एक साल से अधिक समय बीतने के बाद भी इसकी डिमांड में कोई कमी नहीं आई है. पिछ्ले महीने ब्रेज़ा की कुल 11324 यूनिट्स की सेल हुई थी. जबकि 12131 यूनिट्स के सेल के साथ टाटा पंच सबसे ज्यादा बिक्री के मामले में 9 वें स्थान पर थी. चलिए जानते हैं टाटा पंच मारूति की ब्रेजा से किन मामलों में बेहतर है.
इंजन और कीमत
टाटा पंच में एक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 86 PS की पॉवर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. इस गाड़ी में 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जबकि इसका माइलेज 18.97 किलोमीटर प्रति लीटर है. यह प्योर, एडवेंचर, अकंप्लिश्ड और क्रिएटिव जैसे 4 वेरिएंट्स में उपलब्ध है, साथ ही इसमें काजिरंगा और कैमो एडिशन भी मिलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से 9.54 लाख रुपये के बीच है.
कैसे हैं फीचर्स?
टाटा पंच के फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑटो एसी, ऑटोमेटिक हेडलाइट्स, 7.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग कैमरा, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. यह सभी फीचर्स मारूति ब्रेजा के मुकाबले काफी कम हैं, ब्रेजा का इंजन भी अधिक पॉवरफुल है. हालांकि कीमत के मामले में भी ब्रेजा, टाटा पंच से महंगी है.
यह भी पढ़ें :- साल के अंतिम दिनों में ये कार कंपनियां दे रही हैं तगड़े डिस्काउंट ऑफर्स, कर सकते हैं लाखों की बचत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI