Popular Cars in India: भारतीय ब्रांड्स की ये गाड़ियां लूट रहीं लोगों का दिल, धुंआधार हो रही सेल
Most Popular Cars in India: भारतीय बाजार में गाड़ियों की डिमांड काफी बढ़ी है. वहीं मेड इन इंडिया गाड़ियों को लेकर भी लोगों में क्रेज रहता है. इंडियन ब्रांड्स की गाड़ियां मार्केट में काफी पॉपुलर हैं.
Popular SUVs in India: भारतीय बाजार में कई गाड़ियां शामिल हैं. लेकिन कुछ गाड़ियां ऐसी होती हैं, जो लोगों का दिल जीत लेती हैं. इन कारों की लिस्ट में टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा की गाड़ियों के नाम भी शामिल हैं. इन गाड़ियों की खास बात ये है कि ये बजट-फ्रेंडली कार हैं और इन कारों में कई फीचर्स को शामिल किया गया है.
टाटा पंच (Tata Punch)
टाटा पंच एक शानदार बजट-फ्रेंडली कार है. इस कार के 25 वेरिएंट्स मार्केट में मौजूद हैं. टाटा की इस कार के दरवाजों को 90-डिग्री के एंगल तक खोला जा सकता है. इस कार में R16 डायमंड कट एलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है. टाटा की इस कार में 1.2-लीटर रिवोट्रोन इंजन लगा है. साथ ही 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन भी इस कार में लगा है. इस कार में 7-इंच का फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगा है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 6,12,900 रुपये से शुरू है.
टाटा नेक्सन (Tata Nexon)
टाटा नेक्सन भारतीय बाजार की मोस्ट पॉपुलर एसयूवी में से एक है. इस कार में वॉयस असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ का फीचर भी दिया गया है. इस कार में सेफ्टी के लिए फोर्टिफाइड केबिन दिया गया है. साथ ही 6 एयरबैग्स भी इस कार में लगे हैं. ग्लोबल NCAP ने इस कार को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है. टाटा नेक्सन की एक्स-शोरूम प्राइस 7,99,990 रुपये से शुरू है.
महिंद्रा थार (Mahindra Thar)
महिंद्रा थार में लोगों के कंफर्ट का खास ख्याल रखा गया है. इस कार में कैप्टन सीट का फीचर दिया जाता है, जिससे हर व्यक्ति को कार के अंदर अपना एक अलग स्पेस मिले. थार को खासतौर पर ऑफ-रोड ड्राइविंग के लिए बनाया गया है. इस कार में स्पोर्टी फ्रंट सीट लगी हैं. महिंद्रा थार की एक्स-शोरूम प्राइस 11.35 लाख रुपये से शुरू होकर 17.60 लाख रुपये तक जाती है. इसी साल महिंद्रा 5-डोर थार भी मार्केट में दस्तक दे सकती है.
महिंद्रा XUV 3XO (Mahindra XUV 3XO)
महिंद्रा XUV 3XO को कंपनी ने हाल ही में मार्केट में उतारा है. लॉन्चिंग के साथ ही इस कार की मार्केट में खूब डिमांड देखने को मिल रही है. ये कार तीन इंजन वेरिएंट के साथ मार्केट में है. इसके 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन से 86 kW की पावर मिलती है और 300 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 7.49 लाख रुपये से शुरू है.
ये भी पढ़ें